आज शुक्रवार दिनांक 20 जुलाई 2018 को करनाल के DAV पुलिस पब्लिक स्कूल पुलिस लाइंस करनाल में “वन महोत्सव “बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया !इस मौके पर Satindar मोहन जी (chairman of CGC)तथा संजय बत्रा ने मुख्य अतिथि के रूप में तथा दर्शन लाल, जे. आर कालड़ा ,महेश शर्मा, , सुरेंद्र सिंह , सी. डी पसरीचा ,अशोक धींगड़ा आदि सभी गणमान्य व्यक्तियों ने विशिष्ट अतिथि के रुप में शिरकत कीl
मुख्य अतिथि ,विशिष्ट अतिथि और विद्यालय की प्रधानाचार्य सुमिता अरोड़ा द्वारा दीप प्रज्वलित कर तथा बच्चों द्वारा सभी अतिथियों को तिलक लगाकर समारोह का शुभारंभ किया गया ! विद्यालय के नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा” पेड़ लगाओ, पेड़ बचाओ “विषय पर नाटक की प्रस्तुति दी गई !
बच्चों ने कविताओं, नाटक तथा गीत के माध्यम से पेड़ों की महत्ता बताएं I मुख्य अतिथि ,प्रधानाचार्य तथा बच्चों द्वारा पौधारोपण किया गयाl पर्यावरण को शुद्ध रखने के लिए पौधारोपण के साथ -साथ हवन यज्ञ का आयोजन भी किया गयाl वैदिक मंत्रों के उच्चारण से बच्चों द्वारा हवन किया गया तथा सभी अध्यापकों और बच्चों द्वारा हवन में आहुति डाली गईl
इसके बाद विद्यालय की प्रधानाचार्य द्वारा सभी गणमान्य व्यक्तियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर उन्हें सम्मानित किया गयाl इस मौके पर विद्यालय की प्रधानाचार्य ने अपने भाषण के माध्यम से बताया कि पेड़ हमारे लिए बहुत आवश्यक हैl
आज सबसे बड़ी समस्या पेड़ों की कटाई है जिससे ग्लोबल वार्मिंग की समस्या बढ़ रही हैl उन्होंने कहा कि “तभी सांस ले पाओगे ,जब पेड़ों को बचाओगेl” वनों को बचाने का काम सिर्फ सरकार का ही नहीं यह काम हमारा भी है , क्योंकि जब तक हम पेड़ नहीं लगाएंगे तब तक वन क्षेत्रनहीं बढ़ा सकतेl इसी प्रकार भविष्य की समस्या से निपटने के लिए उन्होंने हर बच्चे द्वारा एक पेड लगवाया !