आज दयाल सिंह पब्लिक स्कूल दयाल सिंह कॉलोनी करनाल में सहोदया स्कूल कंपलेक्स टेबल टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल मैच का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ विद्यालय की प्राचार्या रमेश लाठर एवं मुख्य अध्यापिका सुषमा देवगुन ने किया। इस प्रतियोगिता में करनाल की 26 टीमों ने भाग लिया। ये मैच 10 जुलाई से 12 जुलाई तक चले, जिसमें अंडर-14, अंडर-17 एवं अंडर-19 वर्ग की टीमों ने भाग लिया।
फाइनल में अंडर 14 वर्ग में सेंट थॉमस कॉन्वेंट स्कूल करनाल ने प्रथम पुरस्कार, पार्थ पब्लिक स्कूल घरौंडा ने द्वितीय पुरस्कार एवं आदर्श पब्लिक स्कूल करनाल ने तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया। इसी प्रकार अंडर-17 वर्ग में सेंट थॉमस कॉन्वेंट स्कूल करनाल ने प्रथम पुरस्कार, गुरु तेग बहादुर पब्लिक स्कूल करनाल ने द्वितीय पुरस्कार एवं आदर्श पब्लिक स्कूल ने तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया।
इसी प्रकार अंडर-19 वर्ग में दयाल सिंह पब्लिक स्कूल दयाल सिंह कॉलोनी करनाल ने प्रथम पुरस्कार, सेंट थॉमस कॉन्वेंट स्कूल करनाल ने द्वितीय पुरस्कार एवं दयाल सिंह पब्लिक स्कूल सेक्टर 7 ने तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया। इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या ने सभी विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत करते हुए कहा कि खेलों से न सिर्फ शारीरिक विकास होता है अपितु मानसिक विकास भी होता है। खेल हमारे जीवन का अभिन्न अंग है।
खेलों से हमारा जीवन अनुशासित होता है और जिसके जीवन में अनुशासन होता है वह अपने लक्ष्य को प्राप्त करता है । इस अवसर पर शारीरिक शिक्षा की आचार्या चंचल कुमारी एवं सीमा कुमारी सहित विभिन्न स्कूलों के शारीरिक शिक्षा के अध्यापक उपस्थित थे।