आज दयाल सिंह पब्लिक स्कूल सेक्टर – सात के प्रांगण में अमृतसर और कुरुक्षेत्र के कनिपला में लगाए गए कैंपों से कैडेट्स की वापसी पर उनका विद्यालय में स्वागत किया गया ।
सात हरियाणा बटालियन के तत्वाधान जी आई एम टी कनिपला कुरुक्षेत्र में एनसीसी आर्मी विंग द्वारा 10 दिवसीय एक कैंप लगाया गया, जिसमें विद्यालय के बारह कैडेट्स ने हिस्सा लिया । कैंप में कैडेट्स ने विभिन्न गतिविधियों को सुचारु रुप से करते हुए अनेक मेडल और ट्रॉफियों को अर्जित किया ।
इसी कड़ी में फायरिंग के अंतर्गत कैडेट रिद्धि सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । लड़कियों के टग – ऑफ – वॉर और ड्रिल प्रतियोगिताओं में विद्यालय की गर्ल्स कैडेट्स ने रजत पदक प्राप्त किया । इंग्लिश स्पीकिंग प्रतियोगिता में कैडेट सावन शर्मा ने प्रथम और कैडेट निहारिका ने दूसरा स्थान प्राप्त किया ।
कैडेट लविशा ने पेंटिंग प्रतियोगिता में रजत पदक प्राप्त कर कैंप में अपनी उपलब्धि को सभी के सम्मुख प्रस्तुत किया । एक अन्य कैम्प जो कि बारह दिन के लिए अमृतसर के खालसा कॉलेज में ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ के नाम से लगाया गया था ।इस कैंप में भी विद्यालय की ओर से पाँच लड़के और तीन लड़कियों ने हिस्सा लिया ।
इस कैंप में आंध्र प्रदेश ,हरियाणा, हिमाचल ,तेलंगाना ,जम्मू कश्मीर, पंजाब आदि राज्यों के विभिन्न कैडेट्स ने हिस्सा लिया । विद्यालय की ओर से लड़कियों ने टग – ऑफ – वार में स्वर्ण पदक अर्जित किया। वहीं खो- खो प्रतियोगिता में लड़के और लड़कियों ने मिलकर रजत पदक अर्जित किया । घर और विद्यालय से इतनी दूर जाकर कैंप में रहकर जिस साहस का परिचय कैडेट्स ने दिया वह बतलाता है कि लड़के और लड़कियां अब देश सेवा से पीछे नहीं हैं ।
कैडेट्स के अंदर हिम्मत और साहस भरने का सारा श्रेय विद्यालय की प्रधानाचार्या नीना राय सिंह और आर्मी विंग के ए. एन. ओ रविंदर यादव को जाता है । वह समय – समय पर कैडेट्स में एन. सी. सी. के लिए समर्पण और साहस की बातें बताते रहते हैं । रविंदर यादव का यह एन. सी. सी. आर्मी विंग के प्रति समर्पण ही है कि इतनी भयंकर गर्मी में बच्चे अमृतसर और कुरुक्षेत्र के कैंपों को सफलतापूर्वक लगाकर ना केवल वापिस आए बल्कि अनेक मेडल और ट्रोफियों को जीतकर भी लाए ।
कैडेट्स ने बताया कि उनके ए. एन. ओ रविंदर यादव का मार्गदर्शन तथा बताई गई बातें उन्हें कैंप में बहुत सहायक सिद्ध हुई । कैंप में कैडेट्स ने अपने कौशल के बल पर मेडल और सर्टिफिकेट हासिल किए । विद्यालय लौटे सभी कैडेट्स का प्रधानाचार्या नीना राय सिंह ने स्वागत किया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की ।
इस अवसर पर विद्यालय की मुख्य अध्यापिका शालिनी नारंग ने भी एनसीसी आर्मी विंग के रविंदर यादव तथा उनके सभी कैडेट्स को कैंप के सफलतापूर्वक समापन पर बधाई दी और इसी प्रकार आगे भी सफलताएं अर्जित करने की शुभकामना दी।