करनाल: योग कक्षा एलआईसी कालोनी पार्क में तीसरी वर्षगांठ मनाई गई। योग शिक्षकों और साधकों ने मुख्य शिक्षक दिनेश गुलाटी को पितांबर ओढ़ा कर सम्मानित किया। ज्ञात रहे कि इस योग कक्षा का आरंभ योग कक्षा के मुख्य शिक्षक दिनेश गुलाटी और उनके सहयोगी योग शिक्षक सुरिंद्र नारंग और संयोजक जेआर कालड़ा द्वारा दो जुलाई 2015 को किया गया था।
वर्षगांठ मनाने के लिए योग कक्षा के मुख्य शिक्षक दिनेश गुलाटी अपने सहयोगी योग शिक्षक सुरिंद्र नारंग, नवीन संदूजा और योग शिक्षिका स्वदेश मदान तथा निधि गुप्ता के साथ पहुंचे। उन्होंने योग कक्षा एलआईसी कालोनी पार्क की संचालिका राधिका भाटिया और उनकी योग के प्रति लग्न तथा मेहनत के लिए उनको और टीम को बधाई दी।
तीन साल से यह योग कक्षा सुचारू रूप से चल रही है। योग की निस्वार्थ सेवाओं को देखते हुए सतीश कुमार जसवंत सिंह, सुशील कांबोज, सुशील शास्त्री, कैलाशनाथ, राम कुमार, जसवंत, विजय मेहता, बलराज, सुनीता, माया कादियान, रामरीति, वर्षा छाबड़ा, कांता ईस्सर को मुख्य शिक्षक दिनेश गुलाटी ने स्मृति चिह्न तथा योग पुस्तिका देकर सम्मानित किया।
इससे पहले योग शिक्षक सुरिंद्र नारंग और सतीश कुमार ने योगिंग जोगिंग तथा सूक्ष्म व्यायाम का अभ्यास करवाया। मुख्य शिक्षक दिनेश गुलाटी ने आसनों तथा योग व प्राणायाम की क्रियाओं का अभ्यास करवाया। इस अवसर पर गुरदीप सिंह वालिया, सतबीर, धर्मवीर, राजिंद्र भट्ट, गुलशन देवी, राज रानी, प्रेरणा, संतोष कुमारी, राजेश व सुनीता मेहता मौजूद रहे।