डाक्टर्स डे के अवसर पर विर्क अस्पताल में तीन अलग-अलग निशुल्क चिकित्सा शिविरों की शुरूआत की गई। ये कैंप तीन महीने चलेंगे, जिसमें विशेष डाक्टर मरीजों को उचित परामर्श देंगे और कई बड़े टेस्ट सरकारी दरों पर किए जाएंगे। रविवार को हड्डी रोग विशेषज्ञ व खेल में चोटिल खिलाडिय़ों को ठीक करने के लिए प्रसिद्ध डा. अमनप्रीत सिंह ने लगभग 70 मरीजों का चैकअप किया।
उन्होंने लोगों की हड्डियों को मजबूत और स्वस्थ रखने के टिप्स दिए। आज शिविर में खेलों में चोटिल कई खिलाड़ी भी पहुंचे। डा. अमनप्रीत ने बताया कि कबड्डी, कुश्ती, फुटबाल, लांग जम्प व दौड़ के खिलाड़ी ज्यादा चोटिल होते हैं। अक्सर उनके कंधों में चोट लग जाती है और लिंगामेंटस या एसीएल टूटना ज्यादा गंभीर समस्या होती है।
इन बीमारियों का सही इलाज नहीं होतो खिलाडिय़ों को चोट से उभरने में लंबा समय लग जाता है, जिससे उनका करियर भी बर्बाद हो सकता है। ऐसे में खिलाडिय़ों को समय पर विशेषज्ञ डाक्टर से इलाज करवाना चाहिए। डा. अमनप्रीत ने बताया कि वह विर्क अस्पताल में चार खिलाडिय़ों की एसीएल की सफल सर्जरी दूरबीन के माध्यम से कर चुके हैं।
ये खिलाड़ी तीन से छह महीने में पूर्णतया ठीक हो जाएंगे और वापस खेल के मैदान में पहुंच जाएंगे। उन्होंने बताया कि अब चोटिल खिलाडिय़ों को चंडीगढ़ या दिल्ली जाने की जरूरत नहीं है। विर्क अस्पताल में बढिय़ा और सस्ता इलाज उपलब्ध है।
दूसरी ओर न्यूरोसर्जन डॉ अश्विनी कुमार ने रीढ़ के हड्डी के दर्द व नसों में बीमारी के मरीजों का चैकअप किया। दांतों का जांच कैंप मंगलवार को लगाया जाएगा, जिसमें डा. दिव्य सिंह मरीजों की जांच करेंगे। अस्पताल के प्रवक्ता ने बताया कि सितंबर माह के अंत तक तक प्रत्येक शुक्रवार शनिवार और रविवार को हड्डियों से सम्बंधित रोगों की जांच की
जाएगी।
कूलेह, घुटने, एवं सपोट्र्स इंजुरी खिलाड़ी को खेल के दौरान चोट लगना या लिगामेंट्स का टूटना आदि के मरीजों की जांच डॉ बलवीर विर्क और डा. अमनप्रीत करेंगे। साथ ही न्यूरो जांच शिविर भी लगाया जाएगा। न्यूरोसर्जन डॉ अश्विनी कुमार रीढ़ की हड्डी के दर्द, रीढ़ की नसों की बीमारी, सिर दर्द, कमर दर्द, दिमाग की नस फटना व क्लॉट होना, सिर व रीढ़ की हड्डी की चोट, दिमाग व स्पाइन मे ट्यूमर के मरीजों की जांच करेंगे।
इस दौरान मरीजों को सरकारी रेट पर एमआरआई, होगी। सुविधाओं का लाभ लेने के लिये मरीज अपना रजिस्ट्रेशन विर्क अस्पताल में करवा कर कूपन प्राप्त कर सकते हैं।