हरियाणा सिख संगत के पूर्व प्रधान, ज़िला हाकी संघ के पूर्व सचिव व अन्य विभिन्न संस्थाओं के सदस्य रहे समाज सेवी मनजीत सिंह खालसा का अंतिम भोग व अरदास कल 20 जून को डेरा कार सेवा क़लंदरी गेट में दोपहर 12 बजे से 1:30 बजे तक होगी।
देश की आज़ादी के लिए 17 बार व सिख समाज के मुद्दों पर अनेको बार जेल जाने वाले महान स्वतंत्रता सैनानी व सिख आगु जत्थेदार अवतार सिंह खालसा के सपुत्र मनजीत सिंह खालसा स्वयं भी समाज सेवी व्यक्तित्व के मालिक थे। वे हाकी के अच्छे खिलाड़ी रहे ओर ज़िला हाकी संघ के सचिव के रूप में लम्बे समय तक उन्होंने करनाल के युवा हाकी खिलाड़ियों को आगे बढ़ाया। करनाल की विभिन्न सामाजिक, धार्मिक व शैक्षणिक संस्थाओं के साथ उनका जुड़ाव रहा।
वे सब्ज़ी मंडी आड़ती असोसीएशन के प्रधान रहे व गुरु नानक खालसा कॉलेज व शेखपुरा खालसा हाई स्कूल की प्रबंधक कमेटी के सक्रिय सदस्य भी रहे ओर गुरु हरकरिशंन पब्लिक स्कूल के लम्बे समय तक सचिव रहे। उनको राष्ट्रीय स्तर पर अनेक बार सम्मान प्राप्त हुए। वे पिछले लगभग 5 वर्षों से किडनी की बीमारी से पीड़ित थे व विगत 15 जून को उन्होंने मोहाली के एक अस्पताल में अंतिम साँस ली।
डेरा कार सेवा प्रमुख बाबा सूखा सिंह, शिरोमणि गुरदवारा प्रबन्धक कमेटी के सदस्य भूपिंदर सिंह असंध, निफ़ा अध्यक्ष प्रीतपाल सिंह पन्नु, पूर्व मंत्री जस्विंदर सिंह संधु, शशि पाल मेहता, हरियाणा अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष तरलोचन सिंह, भाजपा अध्यक्ष जगमोहन आनंद सहित समाज के अनेक लोगों ने कहा की खालसा जी के जाने से समाज से एक अच्छे इंसान की कमी हुई है जो सदा खलती रहेगी।