करनाल के दयाल सिंह पब्लिक स्कूल, सेक्टर-सात के प्रांगण में चल रहे दस दिवसीय नि:शुल्क समर कैंप का समापन हो गया | इस कैंप के अंतर्गत विद्यार्थियों के लिए विभिन्न कक्षाओं का आयोजन किया गया |
विभिन्न कक्षाओं – नृत्य, संगीत, क्राफ्ट, कुकिंग, सुलेख, एरोबिक्स, खेलकूद एवं इंग्लिश स्पीकिंग कक्षाओं में से विद्यार्थियों ने अपनी मनपसंद कक्षा में भागीदार कर उसमें निपुणता हासिल की |
इन हॉबी कक्षाओं में बच्चों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया | कैंप में बच्चों को क्रिकेट, फुटबाल, बैडमिंटन, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल आदि के गुर भी सिखाये गए | इसके साथ साथ डांस, योग, इंग्लिश स्पीकिंग की बारीकियां भी सिखाई गयी |
विद्यार्थियों को जीवन में आगे बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित इस कैंप में लगातार 10 दिनों तक जीवन उपयोगी बहुमूल्य बातें तथा उनसे जुड़ीं विभिन्न विधाओं का प्रशिक्षण दिया गया |
इस अवसर पर दस दिनों तक विद्यार्थियों ने जिन चीजों की ट्रेनिंग एवं शिक्षा ली उसे खुद करके भी दिखाया | इस कैंप के दौरान छोटे बच्चों से लेकर बाहरवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों ने नई – नई चीजें सीखने एवं खेलों के प्रति अपना रुझान दिखाया |
अध्यापकों द्वारा जो बातें बताई एवं सिखाई गयी उसे विद्यार्थियों ने बड़ी लगन के साथ सीखा |
विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती नीना राय सिंह ने समर कैंप के सफलतापूर्वक समापन पर अपनी ख़ुशी जाहिर की और बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि भविष्य में भी इस प्रकार की कक्षाओं का आयोजन विद्यालय में होता रहेगा ताकि बच्चों का सर्वांगीण विकास हो सके |
विद्यालय की मुख्य अध्यापिका श्रीमती शालिनी नारंग ने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि हॉबी कक्षाओं के माध्यम से बच्चों को अपने पाठ्यक्रम के अतिरिक्त अपनी मनपसंद चीज़ें सीखने का अवसर प्राप्त होता है | इस अवसर पर कैंप से जुड़ें सभी अध्यापक एवं अध्यापिकाएं मौजूद रहे !