December 22, 2024
20182588_1803844696299206_787545605_n

CM सिटी करनाल में क्यों हुई भाजपा युवा नेता की पिटाई ,भाजपा के अर्बन युवा मंडल अध्यक्ष को पुलिस ने धुन्ना, पुलिस के खिलाफ कारवाही को लेकर जिला भाजपा 2 घंटे तक रही थाने में मौजूद ,मुख्यमंत्री तक पहुँचा मामला – आखिर में आरोपी पुलिस कर्मचारी को सस्पेंड कराकर माने भाजपा कार्यकर्ता

करनाल पुलिस चैकिंग के दौरान भाजपा के अर्बन युवा मंडल के अध्यक्ष दिवेश सरदाना के साथ कुछ पुलिस कर्मचारियों द्वारा मारपीट किए जाने का एक मामला प्रकाश में आया है ! बताया जा रहा है कि इस मारपीट के बाद भाजपा युवा मोर्चा के कई नेता व कार्यकर्ता मौके पर जमा हो गए और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और आरोपी पुलिस कर्मचारियों के खिलाफ कानूनन कार्यवाही करने में अड़ गए !

देर रात तक भाजपा के कई नेता सिविल लाईन थाने में पहुंचे हुए थे और जिन पुलिस कर्मचारियों ने भाजपा के युवा नेता के साथ मारपीट की उनके खिलाफ लिखित में शिकायत कर दी, इधर इस घटना की जानकारी देते हुए भाजपा के युवा मोर्चा के अर्बन मंडल के अध्यक्ष दिवेश सरदाना व जिला प्रधान जगमोहन आनंद ने बताया कि वे अपनी मोटर साइकिल पर सवार होकर महात्मा गांधी चौंक से रामनगर की और जा रहे थे,

तभी चौहरो पर चैंकिंग कर रहे कुछ पुलिस कर्मचारियों ने उन्हें रोक लिया ! आरोप है कि इस दौरान उनकी पुलिस कर्मचारियों से कहा सुनी भी हुई, लेकिन पुलिस के कर्मचारियों ने उनकी एक न सुनते हुए उसके साथ मारपीट आंरभ कर दी ! बताया जा रहा है कि पुलिस वालों ने भाजपा के इस प्रधान के गाल पर कई चाटे झड़ दिए ! जिस के बाद मामला बेहद की गर्मा गया ! देखते ही देखते मौके पर भारी संख्या में युवा मोर्चा के कार्यकर्ता व स्थानीय नेता थाने में जमा हो गए और पुलिस के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग करते हुए नारेबाजी कर दी ! आरोप है

कि पुलिस ने अपना काम न करते हुए उनके साथ जबरन मारपीट की है ! उन्होंने बताया कि जब ये एक मौजिज्ज व्यक्ति के साथ ऐसा व्यवहार करते है तो आम जनता के साथ कैसा करते होगें ! वही मौके पर पहुँची महिला DSP शकुंतला ने बताया कि वे मामले की जांच कर रहे है और जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी वही एक पुलिस कर्मचारी को सस्पेंड भी करने के आदेश दे दिए गए है ! इधर पीडि़त पक्ष ने इस मामले की शिकायत सिविल लाईन थाने में कर दी है ! भाजपा ने ये भी आरोप लगाया कि पुलिस वाहन चैंकिंग करने के नाम पर अपनी मनमर्जी कर रही है और लोगों के साथ बतमीजी करने में उतारू हो चुकी है !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.