एजुकेशन सेंटर ऑफ ऑस्ट्रेलिया के अकादमिक निदेशक व प्रिंसिपल ब्रेंडन मैकार्थी कल करनाल के सीबीएसई स्कूलों के प्रिंसिपल्स व विद्यार्थियों के रूबरू होंगे। उनके साथ ईसीए इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजेश सिंह भी होंगे। ब्रेंडन मैकार्थी प्रिंसिपल्स व विद्यार्थियों को ऑस्ट्रेलिया में शिक्षा के अवसरों के बारे में बताएंगे व ऑस्ट्रेलिया में दाखिला प्राप्त करने के लिए प्रक्रिया से अवगत करवाएंगे।
करनाल क्लब के तृप्ति हाल में 3 बजे आयोजित सेमिनार में ब्रेंडन विद्यार्थियों को पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से ऑस्ट्रेलिया की शिक्षा प्रणाली, दाखिले व वीजा की बारीकियों व शिक्षा के बाद परमानेंट रेजीडेंसी प्राप्त करने की जानकारी देंगे।
सेमिनार के आयोजक प्रितपाल सिंह पन्नु ने बताया कि आज बहुत से विद्यार्थी उच्च शिक्षा के लिए विदेश में पडऩा चाहते हैं, लेकिन पूरी जानकारी के आभाव में एजेंट्स उनको ऐसे कॉलेज में दाखिला दिला देते हैं, जो कई बार पूरी तरह से मान्यता प्राप्त भी नहीं होते।
इसलिए उन्होंने इवेंटरज कम्पनी का गठन किया है व इसके माध्यम से कनाडा व् ऑस्ट्रेलिया के पब्लिक व प्रतिष्ठित कॉलेजेस व् विश्विद्यालों के साथ एग्रीमेंट किया गया है ताकि करनाल के विद्यार्थियों को सही जानकारी व् उचित अवसर प्राप्त हो सके। उन्होंने बताया कि कल का सेमिनार निशुक है व ऑस्ट्रेलिया पढऩे का कोई भी इच्छुक विद्यार्थी इसमें शामिल हो सकता है।