महाराणा प्रताप जयन्ती के उपलक्ष्य में शहर में भव्य और विशाल शोभा यात्रा निकाली गई। शोभायात्रा को रामनगर राजपूत धर्मशाला से जिला परिषद सदस्य चंचल राणा ने झंडी दिखा कर रवाना किया। युवाओं में भारी उत्साह देखने को मिला।
चंचल राणा ने राजपूत चौपाल के लिए जिला परिषद फंड से 11 लाख रुपए देने की घोषणा की। शोभायात्रा अंबेडकर चौक, बस स्टैंड, कमेटी चौक, अर्जुन गेट से होते हुए महाराणा प्रताप चौक पहुंची।
जिला परिषद चंचल राणा ने हजारों की संख्या में उपस्थित युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि महाराणा प्रताप का भारत के इतिहास में गुंजायमान है। महाराणा प्रताप की वीरता से भारत की भूमि गौरवांवित है।
वह एक बहादुर राजपूत थे, जिन्होंने हर परिस्थिति में अपनी आखिरी सांस तक अपनी प्रजा की रक्षा की। इन्होंने सदैव अपने परिवार व अपने परिवार से उपर प्रजा को मान दिया।
महाराणा प्रताप युद्ध कौशल में तो निपुण थे ही, लेकिन वह एक भावुक एवं धर्मपरायण भी थे। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि महाराणा प्रताप के आदर्शो को जीवन में अपनाएं। समाज की रक्षा के लिए त्यागी और बलिदानी बनें।
इस अवसर पर राजपूत सभा के प्रदेश प्रधान पजु राम, रामसिंह मोहीदीनपुर सरपंच, आत्मा प्रकाश नलीपार, जोगिन्दर राणा मण्डल अध्यक्ष भाजपा, मनीष कुंजपुरा व अनुराग सेठी सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग व युवा मौजूद रहे।