करनाल वासी नगर निगम को दे रहे है स्वस्थ रहने की दुआएं, हर किसी को भा रहा है ओपन जिम का कॉन्सेप्ट ,देखें Karnal Breaking News की यह स्पेशल कवरेज
नगर निगम करनाल ने शहर के कई छोटे बड़े पार्को में ओपन जिम बनवाये है ! जिसका करनाल के लोग भरपूर उपयोग कर स्वस्थ रहने का संदेश दे रहे है ! लगभग डेढ़ साल पहले नगर निगम मेयर रेणुबाला गुप्ता व तात्कालिक नगर निगम कमिश्नर आदित्य दहिया के प्रयासों से इस प्रोजेक्ट की शुरुआत की गई थी !
ओपन जिम के इंस्ट्रूमेंटस को मेरठ वर्ल्ड क्लास कंपनी खालसा स्पोर्ट्स से मंगवाया गया है ,जिसमें एयर वॉकर, पुल्ल चेयर, लेग प्रेस, चेस्ट प्रेस, बोनी राइडर, रोइंग मशीन और ट्रिप्प्ल ट्विस्टर लोगो को खूब भा रहे है ! इन उपकरणों की 3 साल की वारंटी होने के कारण टूट-टूट होगी तो कंपनी की ,यानि खराब होने पर इन्हें वही दुरुस्त करवाएगी !
जिम में एक्सरसाइज मशीनों को पार्को के साइज व लोकैलिटी की आबादी के हिसाब से लगाया गया है ! अल सुबह व शाम को लोग ओपन जिम का खूब इस्तेमाल कर रहे है !