इन्चार्ज सी.आई.ए-2 निरीक्षक जसपाल ढ़िल्लों ने अपनी एक टीम को ए.एस.आई. मनोज कुमार की अध्यक्षता में गस्त के लिए थाना निसिंग क्षेत्र में रवाना किया। गस्त के दौरान शाम करीब 05ः00 बजे पुलिस टीम गांव गोंदर से गांव डाचर की ओर जा रही थी, तो उन्होंने देखा की सामने एक व्यक्ति सफेद कटृटा अपने कंधे पर उठाकर लिए जा रहा था।
उसने सामने से आती पुलिस की गाड़ी को देखकर अपना रास्ता बदल दिया और वह सड़क से नीचे उतरकर खेतों की ओर चल पड़ा। जिससे ए.एस.आई. मनोज कुमार को उसपर शक हो गया। उन्होंने गाड़ी रूकवाकर उस व्यक्ति को आवाज लगाई, लेकिन वह अनसुनी कर ओर भी तेज कदमों से चलने लगा।
उन्होंने अपने एक साथी को दौड़कर उसे रोकने के लिए भेजा, जैसे ही उस व्यक्ति ने पुलिस कर्मी को अपनी ओर आते देखा, तो वह अपने कटृटे को छोड़कर भागने का प्रयास करने लगा।
लेकिन पुलिस टीम ने उसके इस प्रयास को वहीं समाप्त कर दिया और उसे धर दबोचा। उसे काबू करने के बाद पुलिस टीम द्वारा उसके कटृटे की तलाषी लेने पर उससे 24.500 ग्राम चुरापोस्त बरामद हुई।
पुलिस टीम द्वारा आरोपी को गिरफतार कर उसके खिलाफ थाना निसिंग में धारा एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। आज दिनांक 14.05.18 को आरोपी को अदालत के समाने पेष किया जाएगा।