करनाल के कस्बा तरावड़ी का युवा क्रिकेट खिलाड़ी नवदीप सैनी जो कभी टेनिस बाल से क्रिकेट खेला करता था एक गरीब परिवार से तालुक रखता है जिसके पास कभी खलने के लिए जूते और किट भी नही थी अब अपनी प्रतिभा और तेज गेंदबाजी के कारण भरतीय ए टीम में क्रिकेट मैच खेलेंगा और देश सहित अपने शहर व अपने कस्बे का नाम रोशन करेंगा ,साऊथ अफ्रीका में 5 अगस्त को नवदीप अपना पहला मैच खेलेंगा !
मेहनत और लगन से कोई भी व्यक्ति अपने जीवन मे बडे से बड़ा लक्ष्य हासिल कर सकता है और दुनिया मे अपनी अलग पहचान बना सकता है ऐसा ही कुछ कर दिखाया है करनाल के कस्बा तरावड़ी के युवा खिलाड़ी नवदीप सैनी ने जो एक मध्यम परिवार से तालुक रखता है जिसने जब क्रिकेट खेलना शुरू किया था तब उसके घरेलू परिस्थितियों के हालात ठीक न होने की वजह से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था लेकिन उसने कभी भी हिम्मत नही हारी और क्रिकेट खेलने की शुरुवात की जब उसने खेलना शुरू किया तब वह टेनिस बाल से खेला करता था फिर वह आगे बड़ा फिर उसके जीवन मे एक समय ऐसा आया था जब नवदीप के पास पहनने के लिए जूते और किट नही थी
लेकिन उसने पीछे मुड़कर नही देखा फिर क्रिकेट खेलते खेलते उसकी मुलाकात करनाल के ही रहने वाले व आई पी एल खिलाड़ी सुमित नरवाल से हुई ,सुमित नरवाल जो करनाल के चिड़ाव गांव का रहना वाला है उसने नवदीप की मुलाकात भारत टीम के पूर्व कप्तान और सलामी बल्लेबाज गौतम गम्भीर से कराई और गम्भीर ने नवदीप को खेलते हुए देखा और उसकी प्रीतभा के कारण गौतम गम्भीर ने नवदीप को दिल्ली की क्रिकेट टीम से रणजी ट्राफी मैच खेलने का मौका दिया जिसमे उसने अच्छा प्रदर्शन किया और अब उसकी सिलेक्शन भारतीय ए क्रिकेट टीम में हुई है , 5 अगस्त से साउथ अफ्रीका में नवदीप अपना पहला मैच खेलेगा और देश के साथ अपने कस्बे का नाम रौशन करेगा !
करनाल में आज नवदीप ने मीडिया से अपने जीवन के संघर्ष के बारे में बात करते हुए बताया और वही नवदीप ने कहा मेरी इस कामयाबी के पीछे मेरे आदर्श सुमित नरवाल का हाथ है और उनकी वजह से आज वह इस मुकाम को हासिल कर पाए है !