करनाल राईस मिलरों से रिश्चत मांगने व उन्हें ब्लैकमेल करने के आरोपी मार्केट कमेटी अनाज मंडी करनाल के सुपरवाइजर अरविंद सिंह को आज एक दिन के रिमांड के बाद करनाल कोर्ट में पेश किया गया ,जहां से आरोपी को 14 दिनों के लिए ज्यूडिशियल कस्टडी पर करनाल जेल में भेज दिया गया है !
सुपरवाइजर अरविंद सिंह के अलावा अन्य 4 अधिकारी भी इस अवैध उगाही करने में शामिल है जिन्हे भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेंगा ! हालांकि अभी बाकी नामजद आरोपी करनाल पुलिस की गिरफ्त से बाहर है ,करनाल मार्केट कमेटी में भले ही हर सीजन में तबादले होते रहें हैं लेकिन मार्केट कमेटी को भ्रष्ट और नकारा अधिकारियों से निजात नहीं मिली है ,लगातार इन करप्ट अधिकारियों की अवैध वसूली का खेल जारी है !
वही पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार दौराने रिमांड गिरफ्तार हुए आरोपी मंडी सुपरवाईजर अरविंद सिंह ने यह बात भी कबूली है कि वह मार्किट कमेटी की आरोपी सचिव आशा रानी व अन्य अधिकारी सौरभ चौधरी के साथ यह मुख्य तौर पर अवैध वसूली का कार्य करते थे जिसमें चंडीगढ़ के अधिकारी भी शामिल थे !
अब देखना यह होंगा की पुलिस आखिर कब तक फरार चल रहे अन्य आरोपी अधिकारियों के खिलाफ कारवाही करते हुए इन्हें गिरफ्तार करेंगे और इनके साथ ओर कौन कौन लोग व अधिकारी शामिल है उनके बारे में पता लगाया जा सकेंगा !
कौन कौन थे आरोपी जिनके खिलाफ हुआ था मामला दर्ज –
मार्किट कमेटी करनाल के मंडी सुपरवाइजर अरविंद सिंह ,अधिकारी DMEO सौरभ चौधरी ,चंडीगढ़ के एक वरिष्ठ अधिकारी MDO सुनील शर्मा व मार्किट कमेटी की सेक्रेटरी आशा रानी व अधिकारी सतबीर सिंह रायपुररानी पर राईस शेलर्स को ब्लैक मेल कर अवैध वसूली के लगे थे संघिन आरोप ,मुख्यमंत्री के दरबार तक पहुँचा था मामला!
जिले भर के राईस शेलर्स वालों ने सरकार को दी थी चेतावनी अगर जल्द नहीं हुई आरोपी अधिकारियों की गिरफ़्तारी तो प्रदेश भर के राईस शेलर्स करेंगे हड़ताल व जोरदार प्रदर्शन ! सी एम सिटी करनाल के राइस मिलरों ने एक बार फिर से अधिकारियों के खिलाफ मोर्चा खोला था ! इस बार थे निशाने पर मार्केट कमेटी करनाल के आफिसर है !