करनाल के इन्द्री पटवार खाना के पास से एक महिला से मोटर साईकिल पर सवार दो व्यक्तिय पर्स छीनकर फरार हो गए थे। जिसके बाद महिला की शिकायत पर थाना इन्द्री में दर्ज किया गया और मामले की जांच की जिम्मेवारी सी.आई.ए-1 इन्चार्ज निरीक्षक कमलदीप सिंह को सौंपी गई। जिन्होंने ए.एस.आई. शैलेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में टीम का गठनकर अपने सुत्रों के माध्यम से मामले की छानबीन शुरू की।
सी.आई.ए-1 टीम को कामयबी हासिल हुई और पुलिस टीम ने आरोपी धर्मबीर सिंह उर्फ गोनी पुत्र पवन कुमार वासी नन्हेड़ा खालसा और रजत पुत्र रामलाल उर्फ रामा वासी कलरी खालसा को बल्ड़ी बाईपास के पास से गिरफतार किया।
बरामदगी:—-
पुलिस टीम द्वारा आरोपीयों के कब्जा से छीना हुआ मोबाईल व वारदात में प्रयोग की गई मोटरसाईकिल बरामद की गई।
पुलिस द्वारा की गई पूछताछ के दौरान आरोपीयों ने इन्द्री क्षेत्र में ही एक ओर पर्स स्नैचिंग की वारदात कबुल की है, जिसके संबंध में इन्हें आज दिनांक 10.05.18 को माननीय अदालत के सामने पेश कर पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा और दौराने रिमांड आरोपीयों से संबंधीत मामलें में पुछताछ कर बरामदगी की जाएगी।