रविवार को करनाल के सेवा समिति आश्रम में उत्तम ब्रेनोब्रेन सैन्टर द्वारा वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कक्षा पहली से छठी तक के बच्चों ने हिस्सा लिया। बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुती देकर दर्शकों का मन मोह लिया। कईं बच्चों ने मंत्रोऊचारण भी किया।
सैंटर की संचालिका नीरू शर्मा ने बताया कि “पिछले महीने इस सैंटर के 35 में से 34 बच्चों को दिल्ली में आयोजित परीक्षा में आवार्ड देकर सम्मानित भी किया गया था।
सैंटर में बच्चों के दिमाग पर बिना ज़ोर डाले और बिना किसी साधन के गणित की गणना करना सिखाया जाता है।” इस अवसर पर करनाल के समाज सेवी डा. देवेंद्र बत्रा, पंकज भारती, मुकेश अरोड़ा, रामा मदान, सुदर्शन कालड़ा एवं बड़ी संख्या में पढ़ चुके या पढ़ रहे बच्चों के अभिभावक मौजूद थे।