करनाल पुलिस ने 45 किलो गांजा (नशीला प्रदार्थ) किया बरामद, तीन आरोपीयो को किया काबू, ट्रेवल टैची में छुपाकर गाड़ी में लेकर जा रहे थे गांजा, गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने किया काबू, अदालत में पेश कर लिया जाएगा रिमांड पर, गांजे की कीमत 4 से साडे 4 लाख रुपए, एसपी सुरिंदर सिंह भोरिया ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी, वही एसपी सुरिंदर भोरिया का कहना नशे के खिलाफ जानकारी देने वाले व्यक्ति को दिया जाएगा उचित इनाम, नाम रखा जाएगा गुप्त !
नशे के खिलाफ करनाल पुलिस ने चलाया अभियान भारी मात्र में नशीला प्रदार्थ किया बरामद, एसपी सुरिंदर सिंह भोरिया ने सदर थाणे में की प्रेस वार्ता, 45 किलो गांजा [नशीला प्रदार्थ] किया बरामद तीन आरोपियों को किया काबू तीनो आरोपी एक दुसरे के है रिश्तेदार !
करनाल पुलिस ने नशे की एक बड़ी खेप पकड़ी है गुप्त सुचना के आधार पर करनाल पुलिस ने तिन लोगो से 45 किलो गांजा [ नशीला प्रदार्थ ] बरामद किया है जो ट्रवेल टैची में नशे के खेप को छुपाकर कर गाडी में लेकर जा रहे है तभी पुलिस को सुचना मिली जिसपर पुलिस ने कल देर रात मोके पर से तिन आरोपियों को 45 किलो गांजे के साथ काबू किया और जेलो गाडी बरामद की जिसमे सवार होकर वह नशे की इस खेप को लेकर जा रहे थे !
अब पुलिस इन्हें अदालत में पेश करेगी और रिमांड पर लेगी ताकि इनसे पूछताछ कर सके यह नशे की खेप को कहा से लाये थे और कहा लेकर जा रहे थे ! गांजे [नशीले प्रदार्थ] की कीमत 4 से साडे 4 लाख के बींच में है ! तीनो आरोपी हरियाणा के अलग अलग जिलो के रहने वाले है और तीनो रिश्तेदार है !
वही करनाल एसपी सुरिंदर सिंह भोरिया ने कहा की करनाल में नशे को खत्म करने के लिए सख्त कारवाई की जाएगी एसपी ने जानकरी दी की जो कोई भी व्यक्ति हमे नशे को लेकर जानकरी देगा उसे हम उचित इनाम से सम्मानित करेगे और उसका नाम भी गुप्त रखा जाएगा !