करनाल मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सलारु गाव में ग्राम सभा के माध्यम से सुनी ग्रामीणों की समस्या, गांव की दलित पंचायत सदस्य के घर खाया रात का खाना, बोले हमारी लिए सब लोग एक सामान, सबके साथ है
हमारा रिश्ता, बोले इस चीज का राजनीती से नही कोई लेना देना विपक्ष अगर ऐसे बोलता है तो उसके पास कोई मुद्दा नही, वही बीपीएल परिवारो के सर्वे और कुछ को घर ना मिलने के सवाल पर मुख्यमंत्री ने पिछली सरकार पर साधा निशाना, मुख्यमंत्री का सोमवार रात्री का थेराव रहा गाव में ही !
2019 के चुनाव नजदीक आ रहे है और राजीनति पार्टीया चुनावो की तैयारी में जुट गई प्रदेश की मोजुदा भाजपा सरकार ने भी 2019 के चुनावो की तैयारिया शुरू कर दी है जिसको लेकर प्रदेश के मुखिया अब जनता के बिच में जा रहे है और उनकी समस्या सुनकर उनके साथ खाना खा कर गावो में रात्री विश्राम भी कर रहे है ! जी हा सोमवार सुबह जहा मुख्यमंत्री ने करनाल को करोड़ो रुपए के विकास कार्यो की परियोजनाओ की सोगात दी।
वही शाम को मुख्यमंत्री ने गाव सलारू में ग्राम सभा के माध्यम से ग्रामीणों की समस्या सुनी और उनके बीच में बैठ कर सरकार की योजनाओ के बारे में जाना और कितने लोगो को इस योजना का लाभ मिला और जिन्हें लाभ नही मिला उनकी समस्याओ को सुनकर अधिकारियो को निपटारा करने के आदेश दिए और ये ही नही मुख्यमंत्री हरियाणा मनोहर लाल ने अपने मंत्री कर्ण देव पार्टी कार्यकर्ता के साथ गाव की दलित पंचायत की सदस्य के घर में आराम से बैठकर रात्री का खाना भी खाया !
वही मुख्यमंत्री मनोहर का सोमवार रात्री का विश्राम भी गाव सलारू में ही रखा गया ! दलित पंचायत की सदस्य के परिवार वालो और सदस्य को जब पता चला की मुख्यमंत्री उनके घर में खाना खाने आ रहे है तो वह खुशी के मारे फुले नही समाये और लग गए मुख्यमंत्री के लिए खाना बनाने में !
उन्हें यकीन ही ना हुआ की प्रदेश का मुखिया यानि की मुख्यमंत्री हरियाणा उनके घर आकर उनके हाथो से बना हुआ खाना खाएगा क्यूंकि उनके लिए तो मानो बस यह एक सपना ही था लेकिन जब मुख्यमंत्री उनके घर पहुंचे तो पहले उनका स्वागत किया और उसके बाद उन्हें और उनके कार्यकर्ताओ को थाली में रोटी- सब्जी परोस कर दी गई जिसे मुख्यमंत्री ने बड़े ही प्यार से ग्रहण किया ! वही मिडिया से बातचीत में मुख्यमंत्री ने दलित के घर भोजन करने के सवाल को राजनीति से अलग बताया और उन्होने कहा की हमारा सभी के साथ प्यार है।
और आज गाव में पहुंच कर जहा लोगो की समस्या सुनी तो वही यहा पंचयत सदस्य के घर में रात का खाना खाया गया है और अगर विपक्ष की बात करे तो उनके पास जब कोई मुद्दा नही होता तब वह ये सब बोलते है !