करनाल (भव्य नागपाल): 2017 के बहुचर्चित अताशा सुसाइड मामले में आखिरकार एसआईटी ने आरोपी महिपाल सिंह और उनकी पत्नी शीला देवी के क्लीनचिट दे दी है। जिसके तुरंत बाद अपने नगर निगम आफिस से सस्पेंड चल रहे एसई महिपाल सिंह अपने कार्यालय पहुँचे। मिली जानकारी के मुताबिक पिछले पाँच माह से पुलिस महिपाल को गिरफ्तार करने में नाकाम रही। एसआईटी के इस फैसले के खिलाफ पी़ड़ित परिवार के लोग एस.पी. से मिलने पहुँचे।
22 अक्टूबर 2017 को अशोका नर्सरी में नगर निगम के एसई महिपाल सिंह की पुत्रवधु अताशा के सुसाइड मामले में असंध डीएसपी दलबीर सिंह की अध्यक्षता में गठित एसआईटी ने 15 दिन में ही परिवार के महिपाल सिंह और उनकी पत्नी शीला देवी के क्लीनचिट को क्लीनचिट थमा दी। साथ ही पिछले पाँच माह से करनाल पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने में नाकाम रही। वहीं दूसरी तरफ अताशा के पिता मनोज ने कहा कि उन्हें पहले से ही पता था कि ऐसा होगा इसलिए अब वह कोर्ट जाएँगें। हम यहाँ आपको बता दें कि अताशा के सुसाइड बाद पुलिस ने पिता मनोज के ही बयान पर पुलिस ने ससुर महिपाल सिंह, सास शीला देवी और पति प्रणव चौधरी पर मामला दर्ज किया था।