सुरेन्द्र सिंह भौरिया पुलिस अधीक्षक करनाल का पदभार सम्भालने उपरान्त परिचायक गोष्ठी में सभी प्रबन्धक थाना को आदेश दिया था कि जरनल लॉ एण्ड आर्डर को प्राथमिकता दी जाऐगी ताकि आम जनता को सुरक्षा एहसास दिला कर भय मुक्त माहौल दिया जा सके इस कडी मे पुलिस कप्तान के आदेशनुसार कल सांय के समय नाका बन्दी कर थाना शहर, थाना सिविल लाईन, थाना सदर के थाना क्षेत्र से सार्वजनिक स्थान पर शराब नोशी करने वालो के खिलाफ चैकिंग के दौरान 16 अभियोग आबकारी अधिनियम के तहत दर्ज कर 18 व्यक्तियो को गिरफतार किया गया इसके अलावा यातायात अधिनियम के तहत यातायात के नियमो की उल्घना करने वाले 408 वहान चालको के चालान किये गये इसके अलावा सैक्टर-13 करनाल की मर्किट पर निगरानी की जा रही जिसके तहत कल मोटर साईकिल पर आवारागर्दी करते तीन मोटर साईकिल चालको चालान किये गये जिसमे 1 बुलेट मोटर साईकिल को ईम्पाउण्ड व अन्य दो मोटर साईकिलो को चालान किये गये। SP ने कहा कि हम जनता की सुरक्षा के लिए वचनबद्ध है यह स्पेशल अभियान लगातार जारी रहेगा।