November 2, 2024

सुरेन्द्र सिंह भौरिया पुलिस अधीक्षक करनाल का पदभार सम्भालने उपरान्त परिचायक गोष्ठी में सभी प्रबन्धक थाना को आदेश दिया था कि जरनल लॉ एण्ड आर्डर को प्राथमिकता दी जाऐगी ताकि आम जनता को सुरक्षा एहसास दिला कर भय मुक्त माहौल दिया जा सके इस कडी मे पुलिस कप्तान के आदेशनुसार कल सांय के समय नाका बन्दी कर थाना शहर, थाना सिविल लाईन, थाना सदर के थाना क्षेत्र से सार्वजनिक स्थान पर शराब नोशी करने वालो के खिलाफ चैकिंग के दौरान 16 अभियोग आबकारी अधिनियम के तहत दर्ज कर 18 व्यक्तियो को गिरफतार किया गया इसके अलावा यातायात अधिनियम के तहत यातायात के नियमो की उल्घना करने वाले 408 वहान चालको के चालान किये गये इसके अलावा सैक्टर-13 करनाल की मर्किट पर  निगरानी की जा रही जिसके तहत कल मोटर साईकिल पर आवारागर्दी करते तीन मोटर साईकिल चालको चालान किये गये जिसमे 1 बुलेट मोटर साईकिल को ईम्पाउण्ड व अन्य दो मोटर साईकिलो को चालान किये गये। SP ने कहा कि हम जनता की सुरक्षा के लिए वचनबद्ध है यह स्पेशल अभियान लगातार जारी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.