राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मंजूरा में रूबेला टीकाकरण जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रार्थना सभा में अध्यापक रमेश कुमार ने विद्यार्थियों को रूबेला टीकाकरण के प्रति सचेत करते हुए इस बीमारी के कारण, बचाव के उपाय व इलाज बारे बताया। उन्होंने कहा कि रूबेला संक्रमित व्यक्ति के थूंकने, खांसने व हवा के कारण यह अन्य लोगों में फैल जाता है।
चेहरे पर लाल चकते होना इसका मुख्य लक्ष्ण है। इसके बाद यह सारे शरीर में फैल जाते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि शरीर को स्वच्छ रखें व अपने स्कूल, घर और आसपास के वातावरण को भी साफ रखने में सहयोग करें। स्वच्छता से ही बीमारियों से बचा जा सकता है। इस मौके पर एसएमओ डा. राजेश जौहरी ने कहा कि नौ माह की आयु से 15 साल तक के बच्चों को रूबेला का टीका समय पर लगवाना चाहिए।
इसके बाद स्कूल से गांव में जागरूकता रैली निकाली गई। विद्यार्थियों ने नारे लगाकर और ग्रामीणों से चर्चा कर रूबेला के प्रति जागृत किया। रैली को खंड शिक्षा अधिकारी अश्वनी टुटेजा, एसएमओ डा. राजेश जोहरी व प्रिंसिपल संदीप कौर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में बबीता, सुनीता, शाहिद, विनोद बांगड़, धर्मेंद्र, मनीषा कांबोज, शिक्षा, रेनू चोपड़ा, ललिता, सरोज, पिंकी व शशि सहित स्कूल स्टाफ और विद्यार्थी शामिल रहे।