करनाल। सिटीजंस ग्रीवेंसीज कमेटी की सड़क सुरक्षा एवं नगर स्वच्छता उप समिति ने हाईवे पर यातायात व्यवस्था को लेकर आईजी ट्रैफिक कार्यालय में इंस्पेक्टर राकेश भारद्वाज को सुझावों का एक पत्र सौंपा। इस पत्र में बताया गया है कि जीटी रोड पर क्या कमियां हैं और यातायात व्यवस्था को दुुरुस्त करने के लिए कौन-कौन से कार्य किए जा सकते हैं।
चेयरमैन एसएम कुमार की अध्यक्षता में सदस्य आईजी से मिलने पहुंचे थे। चेयरमैन ने समस्याओं को उजागर करते हुए कहा कि वाहन चालकों द्वारा गति के हिसाब से निर्धारित लेन का उपयोग नहीं किया जा रहा है, जिसके कारण गलत साइडों से वाहनों का टेक ओवर किया जाता है।
चालकों द्वारा गाड़ी चलाते समय मोबाइल फोन का इस्तेमाल धड़ल्ले से किया जा रहा है। पावर हॉर्न का प्रयोग आम बात हो गई है और काफी चालक शराब पीकर गाड़ी चलाते हैं। यातयात पुलिस को सुझाव दिया गया कि वाहनों चालकों को समझाया जाए। भारी और हल्के वाहनों की आवाजाही के लिए अलग-अलग लेन पर चलना सुनिश्चित किया जाए। इंस्पेक्टर राकेश भारद्वाज ने कहा कि विभाग की ओर से हाईवे पर सड़क सुरक्षा को लेकर कार्य प्रगति पर हैं।
सीसीटीवी कैमरे लगाने की व्यवस्था जल्द कर दी जाएगी। उल्लेखनीय है कि सीजीसी की ओर से कई बार पहले भी व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए सुझाव दिए जा चुके हैं। इस अवसर पर उप समिति प्रधान केएल विरमानी, वाइस चेयरमैन केके पुरी, सचिव सोमदत्त सैनी, संदीप लाठर, एमएस चंदेल, संजय बत्तरा व रजनीश चोपड़ा मौजूद रहे।