- विधार्थियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में दिखाई अपनी प्रतिभाएं
करनाल : ब्रेकिंग न्यूज
करनाल के सर्वश्रेष्ठ विद्यालय आरपीएस इंटरनेशनल स्कूल के द्वारा गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन बहुत धूमधाम से किया गया | कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय की प्रबंधक समिति अध्यक्षा डॉ॰ पवित्र राव, सीईओ मनीष राव, डिप्टी सीईओ कुणाल राव और प्रधानाचार्या महोदया रेनू राघव के दिशा निर्देशों को ध्यान में रखते हुए किया गया | यह कार्यक्रम विद्यालय के द्वारा रास रेजिडेंसी सेक्टर 4 करनाल में किया गया । राज रेजिडेंसी सेक्टर 4 में सर्वप्रथम गणतंत्र दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण किया गया तत्पश्चात कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इस अवसर पर सोसाइटी के सभी बच्चों तथा अभिभावकों के लिए रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया । विद्यार्थियों तथा अभिभावकों के लिए विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं तथा खेलों का आयोजन किया गया। जिसमें सभी ने बढ़ चढ़कर भाग लिया तथा इसके पश्चात लकी ड्रा निकाला गया तथा पुरस्कार वितरण किया गया।
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए महत्वपूर्ण योगदान देता है
ग्रुप ऑफ़ आरपीएस स्कूल यह विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए महत्वपूर्ण योगदान देता है । यह बच्चे की सांस्कृतिक खेलकूद, नेतृत्व, मेलजोल एवं सहयोग की भावना को बढ़ावा देता है तथा इस प्रकार विद्यार्थियों के जीवन में नैतिक मूल्यों का समावेश करवाया गया तथा उनकी प्रतिभा को निखारा गया । अंत में वहां उपस्थित सभी अभिभावकों का धन्यवाद करते हुए इस रंगारंग कार्यक्रम का समापन किया गया।