पिछले 18 सालों से विवाह में होने वाली फिजूल खर्ची को रोकने तथा अग्रवाल युवक-युवतियों को जीवन साथी चुनने के लिए श्रेष्ठ मंच प्रदान करने वाले अग्रवाल युवा संगठन ने इस बार 11 मार्च को रामलीला भवन में वैवाहिक युवक-युवति परिचय स मेलन करने की तैयारी कर ली है। देश के साथ विदेशों से भी युवक-युवतियां स मेलन में आएंगे।
सम्मलेन में भाग लेने के लिए युवक-युवतियां पूरे उत्साह के साथ रजिस्टे्रशन करवा रहे हैं। कार्यालय में पंजीकरण करवाने के साथ-साथ वेबसाइट पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की सुविधा भी संगठन द्वारा दी गई है। अग्रवाल धर्मशाला में पत्रकारों से बातचीत में संगठन के प्रधान रमेश जिंदल और अन्य पदाधिकारियों ने यह जानकारी दी। रमेश जिंदल ने कहा कि वर्ष 2000 में पहला स मेलन आयोजित किया गया था। लोगों में विवाह शादियों में फिजूूल खर्ची नहीं करने को लेकर जागरूकता आई है, लेकिन अभी और अधिक कार्य किए जाने की जरूरत है।
इस अवसर पर रमेश जिंदल, भूषण गोयल, अरुण अग्रवाल, प्प्रवीण गर्ग, विनय सिंगला, कुलदीप गुप्ता, साहिल जिंदल, अविनाश जिंदल, धीरज जैन, उषा गर्ग व इंद्रावती मौजूद रहे।
हजारों युवाओं ने ऑनलाइन करवाया रजिस्ट्रेशन
सम्मलेन में हिस्सा लेने के लिए हजारों युवक-युवतियों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाया है। देश के साथ-साथ विदेशों से भी ऑनलाइन फार्म भरे गए है। 425 से अधिक युवाओं ने कार्यालय में पंजीकरण करवाया। 85 युवतियों और 340 युवकों ने रजिस्ट्रेशन करवाया। 18 वर्षों में स मेलन के माध्यम से पांच हजार 500 से अधिक रिश्ते हो चुके हैं।