हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने प्रधान जगदीश सिंह झिंडा की अध्यक्षता में बुढाखेड़ा में गुरुद्वारा के लंगर हॉल को नगर निगम द्वारा तोड़े जाने के विरोध मेें पुलिस अधीक्षक को डीजीपी के नाम ज्ञापन सौंपा। साथ में बुढ़ाखेड़ा गुरुद्वारा कमेटी के सदस्य भी मौजूद रहे। ज्ञापन में कहा गया कि रिकार्ड के अनुसार बुढाखेड़ा गुरुद्वारा खसरा नंबर सात में है और उसी खसरा के आठ एकड़ क्षेत्र में कई लोगों ने अवैध रूप से दुकानें और मकान बना रखे हैं। नगर निगम की टीम ने केवल गुरुद्वारा के लंगर हॉल को तोडऩे का काम किया है।
जगदीश सिंह झिंडा ने कहा कि इस जमीन के मामले में कोर्ट में सुनवाई चल रही है। आगामी सुनवाई 12 मार्च को निश्चित हुई है। उन्होंने कहा कि गुरुद्वारा की इमारत गिराने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए। जगदीश सिंह झिंडा ने कहा कि प्रशासन को भेदभाव की कार्रवाई नहीं करनी चाहिए। उल्लेखनीय है कि बुढ़ाखेड़ा में 18 फरवरी को गुरुद्वारा के लंगर हॉल को गिराने का काम किया गया था।
हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने कहा है कि अगर 18 मार्च तक दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो हरियाणा, दिल्ली और पंजाब के सिख इक्टठा होकर आंदोलन की शुरूआत कर देंगे। इस अवसर पर हरप्रीत सिंह नरूला, अंग्रेज सिंह, गुरदीप सिंह, अमनदीप सिंह सहित बुढ़ाखेड़ी कमेटी के सदस्य मौजूद रहे।