डीएवी पीजी कॉलेज में कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय कुरूक्षेत्र की ओर से तीन दिवसीय साहित्यिक कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम 8 मार्च से 10 मार्च तक आयोजित होगा। कॉलेज प्राचार्य डॉ. रामपाल सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि बहुत हर्ष का विषय है कि डीएवी कॉलेज में कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय की ओर से तीन दिवसीय साहित्यिक कार्यशाला को आयोजन किया जा रहा है।
प्राचार्य ने बताया कि करनाल में यह कार्यक्रम पहली बार आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कार्यशाला का शुभारंभ करनाल मंडलायुक्त आईएएस पंकज यादव करेंगे। कार्यक्रम में विशेष मेहमान के रूप में भारतीय वन सेवा की पहली महिला आईएफएस अधिकारी डॉ. अमरेंद्र कौर शामिल होंगी। प्राचार्य ने बताया कि कार्यशाला में हरियाणा के कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय के अंर्तगत सभी महाविद्यालयों के चयनित एवं प्रतिभावान छात्र छात्रांए भाग लेंगे।
जिनकों देश के विभिन्न हिस्सों से विभिन्न कलांओं में पारंगत विद्वान प्रशिक्षण देंगे। कार्यशाला के अंतर्गत कविता लेखन, गद्य लेखन, कहानी लेखन, भाषण, प्रस्तुतिकरण, आरजे, समाचार लेखन, एंंकरिंग, फोटोग्राफी, प्रिंट एवं इलैक्ट्रोनिक मीडिया की बारिकियों बारे विद्यार्थियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।