January 15, 2026
15k8
  • सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में टीचराें काे बच्चाें काे पढ़ाने के लिए ट्रेनिंग व नई काैशल शिक्षा देने
    के लिए तैयार किया जाएगा

करनाल के डाइट शाहपुर में जल्द ही सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का निर्माण कार्य शुुरु हाेने जा रहा है। इसके लिए पीडब्ल्यूडी की ओर से पहले फेज के लिए 4 कराेड़ 76 लाख का टेंडर अलाॅट हुआ है। जबकि पहले फेज के कार्य के लिए 7 कराेड़ 7 लाख का बजट अप्रूवल पीडब्ल्यूडी काे मिल चुकी है। सेंटर ऑफ एक्सीलेंस 13 एकड़ जमीन पर 14 कराेड़ 14 लाख रुपए में तैयार हाेगा। अभी डाइट शाहपुर की ओर से स्कूलाें में अध्यापकाें काे ट्रेनिंग दी जाती है। सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बनने पर टीचराें काे बच्चाें काे पढ़ाने के लिए ट्रेनिंग व नई काैशल िशक्षा देने के लिए तैयार किया जाएगा। युवा अाध्यापकाें काे पढ़ाने के काेर्स करवाएं जाएंगे। इसके साथ ही अध्यापक शिक्षा में रिसर्च करेंगे। पहले फेज में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की बिल्डिंग तैयार हाेगी। जिसमें अध्यापकाें के लिए ट्रेनिंग कमरे बनाए जाएंगे। कांफ्रेस रुम तैयार किया जाएगा। जहां 50 लाेग एक साथ बैठकर मीटिंग कर सकेगा ।

– फेज वन में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में ये हाेगी सुविधाएं

सेंटर अाॅफ एक्सीलेंस में अध्यापकाें के लिए कैमिस्ट्री, फिजिक्स, बायाे की ट्रेनिंग लैब की सुविधाएं मिलेगी। इसके साथ ही लैक्वेंज लैब , कंप्यूटर लैब का उपयाेग अध्यापक कर सकेंगे। इसके साथ स्किल काेर्स की लैब बनाई जाएगी। जहां अध्यापकाें काे हाथाें से प्राेजेक्ट बनाना सिखाया जाएगा। छाेटे बच्चाें काे बाल वाटिका के तहत पढ़ाने के लिए भी लैब तैयार हाेगी। विभाग के एचओडी के लिए कमराें की सुविधाएं हाेगी।

– फेज टू में 200 व्यक्तियाें के बैठने के लिए ऑडिटाेरियम किया जाएगा तैयार

सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के फेज टू में 200 व्यक्तियाें के बैठने के लिए ऑडिटाेरियम तैयार किया जाएगा। इसके साथ ही इंफास्ट्रक्चर काे बढ़ाया जाएगा। अभी जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डाइट शाहपुर की ओर से टीचराें काे ट्रेनिंग दी जाती है। सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बनने पर अधिक नई तकनीक के उपकर प्रयाेग कर ट्रेनिंग टीचराें काे दे सकेंगे। जिससे अधयापकाें काे अपने ही जिले में ट्रेनिंग की सुविधा मिलेगी।

– सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बनने से टीचर हाेंगे अपग्रेड

सेंटर ऑफ एक्सीलेंस डाइट शाहपुर में बनने से सेंटर ऑफ एक्सीलेंस कमेटी के सदस्य बृजेश वत्स ने बताया कि टीचर अपग्रेड हाेंगे। अध्यापकाें काे ट्रेनिंग अच्छे स्तर पर मिलेगी व लैब का प्रयाेग कर सकेंगे। इसके साथ ही युवा अध्यापक पढ़ने के काेर्स अासानी से कर सकेंगे। जहां टीचर नई शिक्षा नीति के तहत नई तकनीकी संसाधन का उपयाेग करेंगे।

– वर्जन

डाइट शाहपुर में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस प्राेजेक्ट तैयार करने के लिए 4 कराेड़ 76 लाख का टेंडर हुआ है। जल्द ही प्राेजेक्ट का निर्माण कार्य शुुरु किया जाएगा। पहले फेज में टर ऑफ एक्सीलेंस की बिल्डिंग तैयार हाेगी, जाे अध्यापकाें की सुविधाओं के लिए तैयार हाेगी।
गाेविंद जेई, पीडब्ल्यूडी, करनाल।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.