- 10 लोगों को नोटिस जारी, नक्शा मंजूर करवाने की चेतावनी
करनाल जिला के तरावड़ी नगरपालिका क्षेत्र में खादी आश्रम की जमीन पर बिना अनुमति दुकानों और शोरूम के निर्माण को नगरपालिका ने रुकवा दिया है। साथ ही निर्माण कर रहे लोगों को नोटिस देकर कागजात जमा कराने और नक्शा मंजूर होने के बाद ही आगे काम शुरू करने के निर्देश दिए गए। कार्रवाई के बाद क्षेत्र में हलचल का माहौल रहा।
10 से ज्यादा दुकानें और शोरूम पहले से तैयार
नगरपालिका की अनुमति के बिना यहां 10 से अधिक दुकानें और शोरूम तैयार कर दिए गए थे, जबकि 4 से 5 दुकानें अभी निर्माणाधीन बताई गईं। इन शोरूम को बेचने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई थी, लेकिन जमीन पट्टे की होने के कारण दुकानों की रजिस्ट्री नहीं हो सकती। इसके बावजूद लंबे समय तक मौके पर निर्माण गतिविधियां चलती रही।
खादी आश्रम को पट्टे पर मिली थी जमीन
जानकारी के अनुसार 1970 के दशक में नगरपालिका ने करीब दो एकड़ जमीन खादी आश्रम के संचालन के लिए पट्टे पर दी थी। कुछ समय बाद खादी आश्रम बंद हो गया और जमीन कई वर्षों तक खाली पड़ी रही। इसके बाद इस जमीन के उपयोग को लेकर समय-समय पर चर्चाएं होती रही।
व्यवसायिक स्थल में बदलने के प्रयास
बताया गया है कि साल 2019 में इस जमीन को व्यवसायिक स्थल में बदलने के प्रयास शुरू हुए थे, लेकिन वह मामला किसी कारणवश आगे नहीं बढ़ पाया। अब 2025 में एक बार फिर इसी जमीन पर दुकानों और शोरूम का निर्माण कर उसे बेचने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई।
नोटिस के बाद भी चलता रहा काम
नगरपालिका की ओर से पहले भी निर्माण कर रहे पक्ष को नोटिस दिए जाने की बात कही गई थी, लेकिन इसके बावजूद निर्माण कार्य जारी रहा। मौके पर दुकानों की पंक्तियां और शोरूम के ढांचे खड़े मिले, जिससे साफ था कि काम बड़े स्तर पर किया जा रहा है।
जेई बोले- 10 लोगों को दिए नोटिस
दुकानों की मार्केट बनने के सवाल पर जेई अजय कुमार ने बताया कि जैसे ही मामला उनके संज्ञान में आया, सभी निर्माणकर्ता को नोटिस जारी कर दिए गए । मौके पर जाकर अवैध निर्माण रुकवाया गया। उन्होंने बताया कि नगरपालिका सचिव अजीत कुमार और एमई साहब के साथ स्थल का मुआयना किया गया, जहां एक-दो दुकानों का काम चलता मिला, जिसे तुरंत बंद कराया गया।
कागजात दिखाओ, नक्शा अप्लाई करो- नपा
जेई अजय कुमार ने कहा कि निर्माणकर्ता को साफ निर्देश दिए गए हैं कि पहले अपने कागजात नगरपालिका में जमा कराए, उसके बाद नक्शा मंजूर कराए और फिर ही किसी तरह का निर्माण शुरू करें। उन्होंने बताया कि आज कुल 10 लोगों को नोटिस जारी किए गए हैं और नियमों के अनुसार ही आगे की प्रक्रिया होने दी जाएगी।