सर्दियों में धुंध का मौसम शुरु हो चुका है, करनाल शहर के मुख्य ताऊ देवी लाल चौक पर नाले के सीवरेज खुले में पड़े हादसों काे न्यौता दे रहे है। एनएचएआई की और से नालाें काे अभी तक सीमेंट के ढक्का नहीं गया है। जिससे बड़ा हादसा होने का अंदेशा बना हुआ है। आसपास के लोग पिछले कई माह से जिला प्रशासन से मांग कर चुके है कि ताऊ देवीलाल चौक पर खुले नाले के सीवरेज काे सही किया जाए। लाेगाें ने बताया कि एनएचएआई की और से बड़ी लापरवाही बरती जा रही है। पिछले छह माह से चौक के सीवरेज खुले में पड़े हुए है।
जिसके चलते कई हादसे पहले हाे चुके है। खुले नालों में कई गाड़ियां गिर चुकी है। उसके बाद भी विभाग ने खानापूर्ति के लिए केवल एक दाे मिट्टी के कट्टे ही रखे गए है। खुले नाले में लोहे के सरिए निकले हुए है, जिससे व्यक्ति के नाले में गिरने से बड़ा हादसा हो सकता है। नाले के पास वाहन खड़ा करने के लिए साइड में कोई जगह नहीं है। धुंध के मौसम में विजिबिलिटी शून्य रहती है।
जिससे राहगीरों काे खुले नाले दिखाई नहीं देते है, एेसे में एनएचएआई काे चाहिए कि खुले नाले के सीवरेज के आसपास रिफ्लेक्टर लगाए। लाेगाें ने जिला प्रशासन से मांग की है कि धुंध के समय में खुले नालाें काे तुरंत सीमेंट से ढक्के। खुले नालों के पास रिफ्लेक्टर लगाया जाए, जिससे हादसाें होने से रोका जा सके।