- घने कोहरे के कारण सुबह 4:30 बजे नेशनल हाईवे पर श्रृंखलाबद्ध सड़क दुर्घटना।
- 3 वॉल्वो बसें और एक स्कॉर्पियो आपस में भिड़ीं; वाहनों के पहिए जाम होने से राहत कार्य में बाधा।
- पुलिस ने घंटों मशक्कत के बाद हाईवे को खुलवाया; गनीमत रही कि हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ।
हरियाणा के करनाल में नेशनल हाईवे पर घने कोहरे ने एक बार फिर अपना कहर बरपाया है। कुरुक्षेत्र से दिल्ली की ओर जा रही तीन लग्जरी वॉल्वो बसें और एक स्कॉर्पियो गाड़ी आज तड़के आपस में टकरा गईं। यह भीषण सड़क हादसा सुबह लगभग 4:30 बजे हुआ, जब विजिबिलिटी काफी कम थी। बताया जा रहा है कि आगे चल रही स्कॉर्पियो गाड़ी द्वारा अचानक ब्रेक लगाए जाने के कारण पीछे आ रही बसें एक-दूसरे से भिड़ गईं।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की विभिन्न टीमें मौके पर पहुँचीं और राहत कार्य शुरू किया। कोहरा इतना घना था कि बचाव कार्य में लगे पुलिसकर्मियों को भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि कोहरे के कारण अचानक ब्रेक लगने से यह दुर्घटना हुई, हालांकि सुखद बात यह रही कि इस हादसे में किसी भी जान-माल का बड़ा नुकसान नहीं हुआ है। सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं, लेकिन वाहनों को काफी क्षति पहुँची है।
हादसे के बाद हाईवे पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और जाम जैसे हालात पैदा हो गए। दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटाने के लिए बड़ी-बड़ी हाइड्रा क्रेनें बुलाई गईं। दो बसों और स्कॉर्पियो को तो क्रेन की मदद से साइड कर दिया गया, लेकिन एक वॉल्वो बस के पहिए पूरी तरह जाम हो जाने के कारण उसे हटाने में भारी मशक्कत करनी पड़ी। भारी-भरकम बस को खींचने के दौरान क्रेन को भी काफी जोर लगाना पड़ा।
पुलिस ने बताया कि वे तड़के से ही हाईवे पर गश्त कर रहे थे और दुर्घटना के बाद से लगातार यातायात को सुचारू करने में जुटे हुए हैं। अधिकारियों ने वाहन चालकों से अपील की है कि नए साल के आगमन और बढ़ते कोहरे को देखते हुए वाहनों की गति धीमी रखें और सावधानी से चलें। सुबह 9:00 बजे तक पुलिस की टीमें क्षतिग्रस्त वाहनों को हाईवे से हटाकर रास्ता साफ करने के कार्य में लगी रहीं। प्रशासन ने कोहरे के दौरान फॉग लाइट्स का इस्तेमाल करने और सुरक्षित दूरी बनाए रखने की हिदायत दी है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को टाला जा सके।