करनाल के दिल्ली-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे स्थित नमस्ते चौक पर रात के समय रफ्तार और लापरवाही का एक भयानक मंजर देखने को मिला। यहाँ एक तेज रफ्तार ब्रांड न्यू बलेनो कार, जिसका अभी नंबर भी नहीं आया था, अनियंत्रित होकर पहले हाईवे किनारे खड़े एक ई-रिक्शा चालक को टक्कर मारती है और फिर सीधे बिजली के खंभे से जा टकराती है। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया और कार के दोनों एयरबैग खुल गए।
हादसे की सूचना मिलते ही हाईवे थाना पुलिस और सेक्टर-4 चौकी की टीमें मौके पर पहुंचीं। पुलिस ने घायल ई-रिक्शा चालक को तुरंत अपनी गाड़ी में अस्पताल पहुँचाया, जिसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। मौके पर मौजूद चश्मदीदों और पुलिस के अनुसार, कार की रफ्तार बहुत ज्यादा थी। कार चालक का कहना है कि मोड़ पर ब्रेक की जगह एक्सीलेटर दब जाने के कारण वह गाड़ी पर नियंत्रण खो बैठा। हालांकि, कार के अंदर पानी की बोतलें और शराब के गिलास बिखरे मिलने से यह मामला ‘ड्रिंक एंड ड्राइव’ का होने की प्रबल संभावना जताई जा रही है।
हाईवे पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि कार चालक को भी चोटें आई हैं और उसे भी चिकित्सा सहायता के लिए भेजा गया है। कार को क्रेन की मदद से खींचकर पुलिस चौकी ले जाया गया है। पुलिस ने कार की चाबी और अन्य साक्ष्य अपने कब्जे में ले लिए हैं। चालक नशे में था या नहीं, इसकी पुष्टि मेडिकल जांच के बाद ही हो पाएगी।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ई-रिक्शा चालक संभवतः सवारी का इंतजार कर रहा था जब यह हादसा हुआ। हादसे की तीव्रता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि बिजली का मजबूत पोल भी हिल गया और घायल व्यक्ति के जूते तक घटनास्थल पर ही रह गए। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि रात के समय सावधानी से वाहन चलाएं और शराब पीकर गाड़ी चलाने जैसी घातक गलती न करें। फिलहाल, पुलिस मामले की वीडियोग्राफी करवाकर आगे की कानूनी कार्रवाई में जुटी है।