December 12, 2025
12 Dec 13

करनाल के रामनगर इलाके से घरों में चोरी की वारदातों को लेकर चिंता बढ़ रही है। ताजा मामले में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दो संदिग्धों पर घर में घुसकर चोरी करने का आरोप सामने आया है। बताया गया कि एक व्यक्ति ने औजारों की मदद से ताला/दरवाजा खोलकर घर में प्रवेश किया, जबकि दूसरा बाहर निगरानी करता रहा ताकि किसी के आने पर साथी को सतर्क किया जा सके।

स्थानीय स्तर पर यह भी दावा किया गया कि संदिग्धों में से एक के पास देसी कट्टा/पिस्तौल जैसा हथियार था, जिससे वारदात के दौरान किसी बड़े नुकसान का जोखिम बढ़ सकता था। आरोप है कि दोनों ने घर के अंदर अलमारी/लॉकर की तलाशी लेकर सामान समेटा, बैग में भरकर बाहर निकले और कम समय में वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। घटना के बाद घर के भीतर सामान बिखरा मिला और सोने के सामान के ले जाने की आशंका भी जताई गई।

परिवार के अनुसार जिस घर में चोरी हुई, वहां की बुजुर्ग महिला हरिद्वार गई हुई थीं और परिजन भी बाहर थे, इसी दौरान वारदात हुई। पड़ोसियों से सूचना मिलने के बाद परिवार मौके पर पहुंचा। पीड़ित पक्ष ने अपील की है कि जिन लोगों को फुटेज में दिख रहे संदिग्धों की पहचान हो, वे नजदीकी पुलिस स्टेशन/चौकी को जानकारी दें ताकि आरोपियों तक जल्दी पहुंचा जा सके।

मौके पर पुलिस के पहुंचने और जांच/कार्रवाई शुरू होने की बात कही गई है। वहीं, मोहल्ले के लोगों का कहना है कि लगातार बढ़ती चोरियों को देखते हुए गश्त और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं पर रोक लग सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.