सिखों के 10वें गुरु गुरु तेग बहादुर जी का 350वां शहीदी दिवस देशभर में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। हरियाणा के तरावड़ी शहर में भी इस अवसर पर भव्य नगर कीर्तन निकाला गया, जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। तरावड़ी गुरुद्वारे से निकले नगर कीर्तन में बड़ी संख्या में महिलाएं, बच्चे, युवक-युवतियां और परिवारजन सम्मिलित थे।
नगर कीर्तन में सजे-धजे ट्रैक्टर, बसें और बाइकें शामिल थीं। स्कूली बच्चे गतका करतब कर रहे थे और युवा बाइक पर सवार होकर कीर्तन का हिस्सा बने। लोग अपने घरों के द्वार खोलकर फूल बिछाने और पालकी का नंगे पांव स्वागत करने में व्यस्त थे। पूरे मार्ग पर फूल बिखरे हुए थे और सड़कें आराम से कीर्तन निकालने के लिए साफ की गई थीं।
इस अवसर पर श्रद्धालु बड़े उत्साह के साथ पहुंचे, विभिन्न जगहों से आए परिवारों ने भी भक्ति में हिस्सा लिया। पालकी को सुंदर सजावट के साथ सजाया गया था और कीर्तन करते हुए महिलाएं भक्ति गीत गा रही थीं। नगर कीर्तन का यह आयोजन श्रद्धालुओं को गुरु तेग बहादुर जी की शहादत और उनके आदर्शों की याद दिलाने के लिए किया गया।
नगर कीर्तन तरावड़ी गुरुद्वारे से शुरू होकर शेखनपुरा, नडाना, अंजन थली होते हुए वापस गुरुद्वारे पर शाम तक पहुंचा। आयोजन में भाग लेने वाले सभी लोगों ने गुरु तेग बहादुर जी के बलिदान को याद करते हुए ‘वाहेगुरु जी का खालसा, वाहेगुरु जी की फते’ के जयकारे लगाए।
कार्यक्रम में बच्चों ने उत्साह से गतका खेला और युवाओं ने वीरता के गीत गाकर कीर्तन की शोभा बढ़ाई। यह आयोजन गुरु तेग बहादुर जी के बलिदानी जीवन को याद करने और प्रेरणा लेने का एक महत्वपूर्ण माध्यम है।
इस धार्मिक एवं सांस्कृतिक समागम में उपस्थित सभी श्रद्धालु परिवार सहित शामिल हुए और लंगर सेवा में हिस्सा लिया। पूरे नगर कीर्तन के दौरान समाज के हर वर्ग ने उत्साह और श्रद्धा के साथ इस पर्व का जश्न मनाया।
करनाल ब्रेकिंग न्यूज़ करनाल से इस भव्य आयोजन की लाइव तस्वीरें और अपडेट प्रस्तुत करता है और सभी से आग्रह करता है कि वे इस ऐतिहासिक अवसर को यादगार बनाएं तथा अपने नजदीकी गुरुद्वारे में पहुंचकर कीर्तन में हिस्सा लें।