January 12, 2026
SHRI RAM GLOBAL SCHOOL 17 SEPT

करनाल, 16 सितम्बर 2025 – श्री राम ग्लोबल स्कूल, करनाल ने शिक्षा और खेलों के क्षेत्र में एक नया कीर्तिमान स्थापित करते हुए पहली बार सीबीएसई नेशनल योगा प्रतियोगिता 2025-26 का सफल समापन किया। इस प्रतियोगिता में देशभर से 25 टीमों के साथ-साथ दो विदेशी टीमों ने भी भाग लिया था। यह प्रतियोगिता सितंबर 13 से सितम्बर 16 तक चली l प्रतियोगिता U-14, U-17 और U-19 वर्गों में कराई गई।

इस प्रतियोगिता का एक विशेष पहलू यह रहा कि U-19 श्रेणी के विजेता खिलाड़ियों का चयन अब “खेलो इंडिया” प्रतियोगिता के लिए किया जाएगा l

प्रतियोगिता परिणाम

U-14 Rhythmic Individual Event (Boys)

प्रथम: अथर्व सिंह – अचार्यकुलम (North-1)

द्वितीय: ए. योश्विन – केयर इंटरनेशनल स्कूल (South-1)

तृतीय: अरिहान चक्रवर्ती – केन्द्रीय विद्यालय, सिलचर (Far East)

U-17 Rhythmic Individual Event (Boys)

प्रथम: एस. चित्तेश – कोवल पब्लिक स्कूल (South-1)

द्वितीय: अंश रूपेश – ध्रुव ग्लोबल स्कूल (South-2)

तृतीय: हरलीत सिंह – साउथ पॉइंट स्कूल, असम (Far East)

U-19 Rhythmic Individual Event (Boys)

प्रथम: इमरान – सेंट मैरी स्कूल, हिसार (North-2)

द्वितीय: तनमय हेमराज येनोकर – अचार्यकुलम, पतंजलि, उत्तराखंड (North-1)

तृतीय: अधिराज – विद्या मंदिर, झारखंड (East)

विशेष उपस्थिति

मुख्य अतिथि: श्री जयदीप आर्य जी
महासचिव योगासन भारत
संरक्षक: श्री सुरेन्द्र कक्कड़ जी

प्रधानाचार्या: श्रीमती अनुराधा धवन जी

ऑब्ज़र्वर: डॉ. अजय शास्त्री जी

टेक्निकल डेलिगेट: श्रीमती सोनिया जी
चीफ़ जज अश्विनी मिश्रा
इसके अतिरिक्त अनेक गणमान्य अतिथियों ने अपनी उपस्थिति से विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया और तीन दिनों तक चले इस आयोजन को सफल बनाने में सहयोग दिया।

मुख्य अतिथि श्री जयदीप आर्य जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि श्री राम ग्लोबल स्कूल, करनाल ने इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन जिस समर्पण और अनुशासन के साथ किया है, वह सराहनीय है। उन्होंने विद्यालय प्रबंधन और शिक्षको की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन न केवल बच्चों की प्रतिभा को उजागर करते हैं बल्कि उन्हें अनुशासन, एकाग्रता और स्वस्थ जीवन शैली अपनाने के लिए भी प्रेरित करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.