करनाल। भारतीय किसान यूनियन सर छोटूराम की मीटिंग निसिंग स्थित कार्यालय में हुई। बैठक में आगामी आठ अगस्त को जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करने को लेकर चर्चा की गई। हरियाणा किसान मजदूर संघर्ष मोर्चा के आह्वान पूरे प्रदेश में जिला स्तर पर प्रदर्शन कर डीसी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपे जाएंगे।
भाकियू सर छोटूराम के प्रवक्ता बहादुर मेहला ने मीटिंग को लेकर विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर जगदीश औलख व बहादुर मेहला ने कहा कि किसानों की मुख्य मांग है कि धान की खरीद 25 सितंबर से शुरू की जाए। खरीद कार्य के लिए सरकार उचित प्रबंध करें।
नमी या कोई अन्य बहाना बनाकर किसानों को परेशान करने की नीति न अपनाई जाए। उन्होंने कहा कि हरियाणा में खाद की किल्लत को दूर किया जाए। जो व्यापारी कालाबाजारी कर रहे हैं उनसे सख्ती से निपटा जाए। सरकार किसानों की आय दोगुणी करने का दावा करती है, लेकिन खेद की बात है कि फसल बुआई के लिए किसानों को खाद ही नहीं मिल रही।
किसान नेताओं ने कहा कि आने वाले रबी सीजन में डीएपी की भारी मांग होगी। इस मांग को पूरा करने के लिए सरकार समय रहते पुख्ता इंतजाम कर ले। बहादुर मेहला ने कहा कि आठ अगस्त को करनाल में सुपर मॉल के बाहर किसान इक्टठा होंगे। यहां से प्रदर्शन करते हुए जिला सचिवालय पहुंचेंगे।
डीसी को मुख्यमंत्री के नाम मांगां का ज्ञापन सौंपा जाएगा। इस अवसर पर जगदीप औलख, सुखविंद्र झब्बर, अमनदीप बब्बर, हैप्पी औलख, अमृतपाल बुग्गा, जोशपाल गिल, शम्मी विर्क, गुरदेव सिंह, परमजीत प्रधान व प्रगट बालू आदि मौजूद रहे।