करनाल, 18 जुलाई। कृषि विभाग के उपनिदेशक डॉ. वजीर सिंह ने शुक्रवार को खाद के थोक व खुदरा विक्रेताओं के साथ बैठक का आयोजन किया। बैठक में डॉ वजीर सिंह ने खाद विक्रेताओं को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
डॉ वजीर सिंह ने खाद विक्रेताओं को निर्देश दिये कि किसानों को उनकी मांग अनुसार उचित मात्रा में खाद की उपलब्धता सुनिश्चित करवाई जाए। साथ ही खाद किसी भी पड़ोसी राज्य अथवा जिला में न भेजी जाए। खाद के उपलब्ध स्टॉक व पोस मशीन के स्टॉक का सही मिलान किया जाये। प्रत्येक विक्रेता के परिसर में स्टॉक व मूल्य का प्रदर्शन किया जाए, खाद की कालाबाजारी, जमाखोरी न की जाए तथा खाद के साथ अन्य उत्पाद लगाकर न बेचे जाएं।
उन्होंने यह बताया कि खरीफ 2025 में विभागीय टीम व रसायन व उर्वरक मंत्रालय, उर्वरक विभाग भारत सरकार द्वारा भी समय-समय खाद विक्रेताओं की दुकानों का औचक निरीक्षण किया जाता है और जिला में अब तक 19 लाईसेंस निलम्बित किये जा चुके हैं। उन्होंने खाद विक्रेताओं को निर्देश दिये कि रिकार्ड जैसे- बिक्री, स्टॉक व प्रदर्शन में किसी प्रकार की भी कमी पाई जाती है या कोई भी विक्रेता खाद की कालाबाजारी, जमाखोरी व खाद के साथ अन्य किसी उत्पाद को लगाकर बेचता हुआ पाया जाता है तो उसके खिलाफ कठोर विभागीय कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। उन्होंने कहा कि निदेशालय के निर्देशानुसार जिन किसानों द्वारा 20-30, 30-40 तथा 40-50 कैटेगरी के अंतर्गत यूरिया बैग
खरीदे गये हैं उन सभी का सत्यापन विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा किया जा रहा है, अगर इसमें कोई कमी पाई जाती है तो संबंधित के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।
उन्होंने बताया कि जिला में खरीफ सीजन में लगभग 5 लाख 30 हजार एकड़ में विभिन्न फसलों की कास्त की जाती है, जिसमें लगभग 4 लाख 45 हजार एकड़ में धान की फसल, 42 हजार एकड़ में गन्ना फसल व 38 हजार एकड़ में अन्य दूसरी फसलों की बिजाई की जाती है।
इन सभी खरीफ फसलों के लिए जिले में लगभग 95 हजार एम.टी. यूरिया व 20 हजार एम.टी. डी.ए.पी. खाद की आवश्यकता होती है। जिला में अब तक डी.ए.पी. खाद की आपूर्ति लगभग पूरी हो चुकी है तथा यूरिया खाद की 76 हजार एम.टी. की बिक्री की जा चुकी है।
डा. वजीर सिंह ने किसानों से अपील करते हुए कहा कि जिला में पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध है और जब भी खाद की नई सप्लाई आती है तो यह खाद विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों की उपस्थिति में बंटवाया जा रहा है और सभी खाद विक्रेताओं की दुकान पर सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों के फोन नम्बर चस्पा करवा दिये गये हैं। खाद से सम्बधित किसी भी प्रकार की समस्या के निवारण हेतु किसान इन नम्बरों से या सम्बधित खण्ड कृषि अधिकारी कार्यालय से सम्पर्क किया जा सकता है।