करनाल। एचएसवीपी कर्मचारी यूनियन से जुड़े सफाई कर्मचारियों और बागवानी कर्मचारियों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। कर्मचारी हाथों में झाडू़ और काम करने वाले अन्य औजार उठाकर नारेबाजी कर रहे थे। एचएसीपी कार्यालय से सेक्टर 12 चौक तक कर्मचारियों ने रोष प्रदर्शन किया। जिला प्रधान गुरविंदर सिंह और जिला सचिव सुल्तान सिंह ने कर्मचारियों की अगुवाई की।
इस मौके पर यूनियन के सर्कल प्रधान सेवा राम ने कहा कि इन कर्मचारियों को पिछले तीन महीनों से वेतन नहीं दिया गया व इन्हें काम से भी हटा दिया गया। वर्तमान में किसी भी ठेकेदार के पास कोई ठेका नहीं है। बीती एक जुलाई से सेक्टरों में सफाई का काम बंद करवा दिया गया है। यूनियन ने 23 जून को सम्पदा अधिकारी से मुलाकात की थी।
अधिकारी ने एक सप्ताह के भीतर समस्या हल करने का आश्वासन दिया था। छह जुलाई को कर्मचारी करनाल विधायक से भी मिले थे। मेयर रेणु बाला गुप्ता से भी मुलाकात की थी। बीती चार जुलाई को सम्पदा अधिकारी को नोटिस दिया गया था, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।
अब कर्मचारी हड़ताल पर जाने को मजबूर हो गए हैं। जिला प्रधान गुरविंद्र सिंह ने कहा कि अब धरने देना के साथ-साथ रोज सडक़ों पर अलग-अलग तरीकों से प्रदर्शन किया जाएगा। इस अवसर पर उपप्रधान सुभाष चंद्र, वरिष्ठ उपप्रधान गुरचरण सिंह, उपप्रधान कृष्ण, प्रवेश, कैशियर सतपाल सिंह, रिटायर कर्मचारी संघ से धीरज रावत, रोशन गुप्ता, राजकुमार, सीता, ममता व बबली आदि मौजूद रहे।