पानीपत :
हॉल ही में घोषित हुए सीयूईटी के परीक्षा परिणाम के बाद छात्रों के यूनिवर्सिटी में दाखिले को लेकर मार्गदर्शन करते हुए जीयू के चांसलर डॉ मनोज मनुजा ने बताया की सीयूईटी में अच्छा स्कोर करने वाले छात्रों को गीता यूनिवर्सिटी उनके परीक्षा परिणाम के आधार पर 100 प्रतिशत स्कॉलरशिप दे रही है। इसके लिए अंडर ग्रेज्यूट प्रोग्राम में दाखिला लेने वाले छात्र 15 जुलाई तक एडमिशन ले सकते है। यह जानकारी वीसी डॉ मनोज मनुजा ने जीयू में आयोजित पत्रकार वार्ता में दी।
डॉ मनोज मनुजा व जीयू के पीवीसी डा गुलशन चौहान ने बताया की सीयूईटी भारत सरकार द्वारा नेशनल लेवल पर यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए कंडक्ट किए जाने वाला टैस्ट है। सीयूईटी के माध्यम से 14 लाख छात्रों ने प्रवेश परीक्षा दी थी। लाखों छात्रों ने गीता यूनिवर्सिटी में अपना इंटरेस्ट दिलखाया है। गीता यूनिवर्सिटी उत्तर भारत की एकमात्र ऐसी यूनिवर्सिटी है जो सीयूईटी के स्कोर के आधार पर होनहार छात्रों को 100 प्रतिशत तक स्कॉलरशिप प्रदान कर रही है। इस परीक्षा में 95 परसेंटाइल या उससे ज्यादा अंक हासिल करने वाले छात्रों को 100 प्रतिशत, 80 से 94.99 परसेंटाइल हासिल करने पर 50 प्रतिशत व
50 से 79.94 परसेंटाइल अंक लेने पर 30 प्रतिशत स्कॉलरशिप प्रदान कर रही है। गीता यूनिवर्सिटी में छात्र लॉ, फार्मेसी, एग्रीकल्चर, होटल मैनेजमेंट, सिविल इंजीनियरिंग, कंप्यूटर साइंस, फोरेंसिक साइंस, न्यूट्रिशन एंड डाइटिक्स, बीबीए, एमबीए सहित 70 से ज्यादा विषयों में बैचलर, मास्टर और पीएचडी के प्रोग्राम में एडमिशन ले सकते है। एडमिशन लेने के लिए छात्र नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते है।
https://admission.geetauniversity.edu.in/lp/cuet/?utm_source=CUET&utm_medium=UG&utm_campaign=Newspaper&utm_id=CUET
फोटो-जीयू में आयोजित पत्रकार वार्ता में संबोधित करते हुए जीयू के वीसी डा मनोज मनुजा व पीवीसी डा गुलशन चौहान।