December 5, 2025
4

करनाल, 22 जून – सुप्रसिद्ध कार्डियोलॉजिस्ट डॉक्टर सूरज सिंह ने कहा की वर्तमान में बुजुर्गों के साथ-साथ जवानों में भी दिल की बीमारियां बढ़ती जा रही हैं। आम और खास लोग जो किन्हीं कारणों से अस्पताल नहीं जा पाते उनके लिए सेक्टर 8 स्थित महाराणा प्रताप स्मृति भवन में राजपूत सभा करनाल और विर्क अस्पताल की तरफ से निशुल्क ह्रदय जांच शिविर आयोजित किया गया।

जिसमें राजपूत सभा के अध्यक्ष डॉ नरेंद्र प्रताप सिंह और समस्त कार्यकारिणी ने शिरकत की। इसके साथ विर्क अस्पताल के संचालक डॉक्टर बलबीर सिंह विर्क ने पहुंचकर लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया। रविवार को लगाए गए निशुल्क ह्रदय जांच शिविर में करीब 150 लोगों ने अपनी जांच कराई और निशुल्क ब्लड शुगर, एचबीवनऐसी, ईसीजी, ब्लड प्रेशर, फ्री पल्स एसपीओ 2 जैसे टेस्ट करवाए गए।

जिन लोगों को इको जैसे टेस्ट की जरूरत महसूस हुई उनका यह टेस्ट भी अस्पताल में निशुल्क किया जाएगा। राजपूत सभा की ओर से डॉ बलबीर विर्क, डॉक्टर सूरज सिंह, प्रवेश गाबा और उनकी पूरी टीम का बुके और स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। निशुल्क हृदय जांच शिविर के दौरान सुप्रसिद्ध कार्डियोलॉजिस्ट डॉक्टर सूरज सिंह ने उपस्थित लोगों से बातचीत करते हुए कहा संतुलित खानपान, नियमित व्यायाम, स्ट्रेस मुक्त जीवन, शरीर की नियमित जांच करवा कर हृदय रोगों से बच सकते हैं।

यदि हमारे पेट में जलन होती है, खाने में ज्यादा कोलेस्ट्रॉल प्रयोग करते हैं और धूम्रपान करते हैं साथ ही बटर मक्खन घी आदि का ज्यादा प्रयोग करते हैं तो यह हमें दिल की बीमारियों की तरफ ले जाता है। शुगर की सबसे ज्यादा बीमारियां भारत में है, दिल को स्वस्थ रखने के लिए शुगर पर कंट्रोल करना बहुत जरूरी है।

अनहेल्दी डाइट छोड़ें एक्सरसाइज करें और बीमारियों के प्रति जागरूक रहें। राजपूत सभा के अध्यक्ष डॉ नरेंद्र प्रताप सिंह, डॉक्टर बलबीर सिंह विर्क ने भी अपने संबोधन में कहा कि सामाजिक संस्थाओं को सामाजिक कार्य के साथ-साथ स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता अभियान में भी बढ़-चढक़र आगे आना चाहिए ताकि बीमारियों के प्रति लड़ाई में समाज के सभी वर्ग मिलजुलकर कार्य करें क्योंकि अच्छा स्वास्थ्य होगा तभी समाज और देश तरक्की की राह पर आगे बढ़ेगा।

जो लोग अस्पतालों का खर्च नहीं उठा पाते है ऐसे लोगों को निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का लाभ जरूर उठाना चाहिए ताकि उन्हें पता चल सके उन्हें किस तरह की बीमारियां लग रही हैं। स्वस्थ रहने के लिए नियमित व्यायाम भी हमें करना चाहिए। प्रवेश गाबा ने बताया जो लोग दिल का इलाज करवाने में आर्थिक रूप से कमजोर हैं वह विर्क अस्पताल में आयुष्मान स्कीम के तहत एंजियोग्राफी करवा सकते हैं और दिल की बीमारियों का पता लगाने के साथ-साथ अपना इलाज भी करवा सकते हैं

उन्होंने इस दौरान राजपूत सभा के सभी पदाधिकारी का आभार व्यक्त किया । इस अवसर पर राजपूत सभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष कुलदीप नंबरदार,महासचिव एडवोकेट बृजपाल राणा,  उपाध्यक्ष मानसिंह, कुंवर अमित सिंह, कोषाध्यक्ष अजमेर सिंह पंवार, मेहर सिंह राणा, मीडिया सचिव बिशपाल राणा, दीपक मैनेजर, मैनेजर गौरव राणा अरडाना, डॉ विकास गाहलयान, डॉ रजनीश सिंह, गुरु प्रसाद सिंह, परमजीत सिंह, विनोद कुमार सहित काफी संख्या में क्षेत्र के लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.