पानीपत।
गीता यूनिवर्सिटी में प्लेसमेंट डे कार्यकर्म का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम में 445 कंपनियों में चयनित सैकड़ो छात्रों को जॉब ऑफर लैटर देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में जीयू के प्रो चांसलर निशांत बंसल व प्रो चांसलर अंकुश बंसल ने चयनित छात्रों के साथ केक काट कर उन्हें बधाई दी। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम का संचालन जीयू के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के सीनियर निदेशक अमित कुमार वर्मा ने किया।
सीनियर निदेशक अमित कुमार वर्मा ने बताया की शैक्षणिक सत्र 2025 में गीता यूनिवर्सिटी में विभिन्न कंपनियों द्वारा प्लेसमेंट ड्राइव आयोजित किए गए थे। जिसमे प्रमुख रूप से इनफ़ोसिस, टैक महेंद्रा, प्रोफ़नल टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड व असेंचर प्राइवेट लिमिटेड सहित विभिन प्रमुख कंपनियों ने छात्रों को लिए प्लेमेंट ड्राइव आयोजित किए थे।
उन्होंने बताया की अभी तक 445 कंपनिया द्वारा जीयू के तीन हजार छात्रों को जॉब ऑफर लैटर दिए जा चुके है। यूनिवर्सिटी द्वारा छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए विभिन्न कार्यक्रम चलाए जा रहे है। इंडस्ट्री के अनुभवी प्रशिक्षकों द्वारा छात्रों को भविष्य के लिए तैयार किया जा रहा है।
इस अवसर पर बतौर अतिथि पहुंचे चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर फोर्थ स्क्वायर सुधीर सुधीर दासमंथराव, इन्फोग्रैन के वाइस प्रेजिडेंट मनीष आनंद, निसान मोटर इंडिया के सेल्स प्लानिंग हैड हरकमल मंगत, ज़ेलिंग सलूशन के डायरेक्टर नीरज गुप्ता, रकूटें सिम्फनी से अभिनव गर्ग व टेलेंट ग्रो की डायरेक्टर इंदु अग्रवाल ने छात्रों भविष्य में आने वाली चुनौतियों से रूबरू कराया। इस दौरान छात्रों अतिथियों से सवाल पूछ कर अपनी जिज्ञासा को शांत किया। इस अवसर पर जीयू के वीसी डॉ मनोज मनुजा व पीवीसी डॉ गुलशन चौहान भी उपस्थित रहे।