आज दिनांक 21 6 2025 को पंडित चिरंजीलाल शर्मा राजकीय महाविद्यालय करनाल में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। इस अवसर पर देश भर में चल रही नारकोटिक्स के खिलाफ मुहिम के तहत महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ रेखा त्यागी और प्रोफेसर कंवर भान प्राध्यापक भूगोल विभाग द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस में उपस्थित सभी प्राध्यापकों तथा विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने के लिए शपथ दिलाई गई।
शपथ में यह प्रण लिया गया कि हम सभी किसी भी प्रकार के नशे के सेवन से दूर रहेंगे तथा इसके साथ-साथ अपने आसपास किसी भी प्रकार के नशीले पदार्थों का उपयोग नहीं होने देंगे।
नारकोटिक्स के खिलाफ देश में चल रही मुहिम के तहत इस प्रकार के कार्यक्रमों से विशेष बल मिलता है तथा समाज में एक सकारात्मक संदेश भी जाता है कि बड़े शिक्षण संस्थानों में किस प्रकार से नशे के खिलाफ लड़ाई को पुरजोर तरीके से लड़ा जा रहा है।
सरकार की इस मुहिम में समाज की भागीदारी भी बहुत ही महत्वपूर्ण बन जाती है। महाविद्यालय में इस प्रकार के कार्यक्रम अक्सर आयोजित किए जाते रहते हैं और विद्यार्थियों को नशे की बुराई से दूर रहने के लिए महाविद्यालय की प्राचार्या तथा अन्य प्राध्यापकों द्वारा विशेष बल दिया जाता है।