करनाल, 21 जून। करनाल के विधायक जगमोहन आनंद ने स्थानीय नई अनाज मंडी में 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन एवं आयुष विभाग द्वारा आयोजित जिला स्तरीय योग दिवस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की तथा कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित करके किया तथा उन्होंने भगवान धन्वंतरि जी के चित्र पर पुष्प अर्पित करके उन्हें नमन किया।
करनाल के विधायक जगमोहन आनंद ने एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधारोपण कर पर्यावरण बचाओ का संदेश दिया। इस मौके पर विधायक ने कहा कि भारतवर्ष महापुरुषों, ऋषि-मुनियों की धरा है। यहां समय-समय पर अनेक दिव्य आत्माओं ने जन्म लिया है और अपनी साधना व शिक्षाओं के माध्यम से लोगों को सदमार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया है।
उन महापुरुषों के विचारों से प्रेरित होकर अनेक धार्मिक एवं सामाजिक संस्थाएं लंबे समय से लोगों को आध्यात्मिक एवं जीवन मूल्यों का संदेश देती आ रही हैं। उनमें से योग ऐसी ही एक जीवन शैली है, जिसको अपनाकर व्यक्ति के जीवन में आमूलचूल परिवर्तन संभव है। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर आज पूरा विश्व योगमय हो रहा है। इस बात का श्रेय उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया।
उन्होंने कहा कि वर्ष 2015 में संयुक्त राष्ट्र की महासभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने पहले भाषण में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाने की जोरदार पैरवी की थी, जिसका 177 देशों ने समर्थन किया था और जिसके फलस्वरूप 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस घोषित किया गया। मानव जीवन स्वस्थ हो इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फिट इंडिया, खेलों इंडिया जैसी मुहिम देश में चलाई हैं, ताकि हमारा युवा नशे से दूर रहकर अपने स्वास्थ्य की ओर ध्यान दे।
उन्होंने हरियाणा में योग के प्रचार प्रसार तथा योग के क्षेत्र में करवाए जा रहे विकास कार्यों के लिए केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल एवं मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को श्रेय दिया। उन्होंने कहा कि आज योग दिवस पर राज्य के 22 जिलों और 121 खंडों में एक साथ आयोजित योग कार्यक्रम में पूरे प्रदेश में लाखों की संख्या में लोग भाग ले रहे हैं।
इससे पहले कार्यक्रम में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर विशाखापटनम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा कुरूक्षेत्र में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह से मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के संबोधन को लाईव सुना गया। कार्यक्रम में योग के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने पर विधायक जगमोहन आनंद ने मुकेश कुमार, सचिन मलिक, सरस्वती मलिक, शिवानी काम्बोज और रामपाल को सम्मानित किया। कार्यक्रम में डॉ अमित पुंज ने योग प्रोटोकॉल सेशन के दौरान योग की विभिन्न क्रियाएं सभी को करवाईं। कार्यक्रम में मंच का संचालन एआईपीआरओ बलराम शर्मा ने किया। कार्यक्रम में जिला प्रशासन एवं आयुष विभाग द्वारा विधायक जगमोहन आनंद तथा आए हुए अतिथियों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर उपायुक्त उत्तम सिंह, पुलिस अधीक्षक गंगाराम पुनिया, एसडीएम अनुभव मेहता, नगराधीश एवं कार्यक्रम की नोडल अधिकारी मोनिका, आयुष विभाग से नोडल अधिकारी डॉ नितिन रोहिल्ला, हरियाणा कल्याण सोसायटी फॉर पर्सन्स विद स्पीच एंड हियरिंग इम्पेयरमेंट की उपाध्यक्ष एवं अध्यक्ष मेघा भंडारी, स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा के कार्यकारी उपाध्यक्ष सुभाष चंद्र, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रवीन लाठर, निगम पार्षद संकल्प भंडारी सहित जिला प्रशासन के आला अधिकारी तथा कई गणमान्य व्यक्ति व स्कूली बच्चे उपस्थित थे।