11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अंतर्गत मेरा मिशन स्वस्थ भारत द्वारा तीन दिवसीय विशेष योग शिविर का आयोजन किया गया है। मुख्य संचालक योग गुरु दिनेश गुलाटी के नेतृत्व में शिविर के पहले दिन सैकड़ों लोगों ने सामूहिक योग किया। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी यह आयोजन धूमधाम से आरम्भ किया गया।
जिसमें शहर की विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री प्रवीण लाठर ने शिरकत की।उन्होंने दिनेश गुलाटी के योग के प्रति जुनून की सराहना की।विशिष्ट अतिथि पार्षद अमृत लाल जोशी और पार्षद सुभाष कंबोज मौजूद रहे।
बीजेपी के वरिष्ठ नेता दीपक शर्मा, सलाहकार समिति से श्री ज्ञान अरोड़ा और श्री रवि चावला मौजूद रहे।उन्होंने दिनेश गुलाटी सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं दी। दिनेश गुलाटी ने कहा कि शिविर के दूसरे दिन शुक्रवार, श्रीमती रेनू बाला गुप्ता मेयर करनाल और श्री राम कुमार कश्यप विधायक इंद्री शिरकत करेंगे।
इस तीन दिवसीय निशुल्क शिविर में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचे और स्वास्थ्य लाभ पाएं, क्योंकि योग ही जीवन है। योग द्वारा केवल शरीर और मन ही नहीं अपितु आत्मा की शुद्धि भी संभव है। शिविर में सेक्टर बारह की योग शिक्षिकाओं नीलम बठला, निधि गुप्ता, वीना धीर, एनफ़ चौधरी ने साधकों को विभिन्न आसनों का अभ्यास करवाया।
सेक्टर 14 कक्षा शिक्षकों की टीम ने एरोबिक्स पर आसनों के सुंदर प्रस्तुति दी जिसमें नवीन जिंदल, बरखा जिंदल, वीना सेठ, वीना गोयल, ईशा धवन,ईशा मोंगिया, सोनिया, रितु, ज्ञान घई मौजूद थे।सभी साधकों का उत्साह और जोश देखते ही बनता था और उन्हें सभी क्रियाएं उत्साह पूर्वक की।
मिशन के अन्य शिक्षक नवीन जिंदल, राजीव शर्मा, दिवेश भाटिया, बरखा जिंदल ,वींना सेठ, वीना गोयल, ईशा मोंगिया, ईशा धवन, ऋतु, शिवानी, राधिका, कोमल, संगीता, पूनम, कुसुम, निर्मल मौजूद थे