करनाल। आयुष विभाग करनाल के योग विशेषज्ञ डॉ अमित पुंज ने बताया कि आज दिनांक 18 जून 2025 को आयुष विभाग करनाल तथा हमारा मिशन स्वस्थ भारत के संयुक्त तत्वाधान में करनाल के मुख्य योग शिक्षक नवीन सन्दूजा एवं उनकी टीम ने जिला कारागार करनाल में योग प्रोटोकॉल प्रशिक्षण का अभ्यास करवाया।
जिला कारागार करनाल में जेल अधीक्षक जिला कारागार करनाल श्री लखबीर सिंह बराड़ एच0पी0एस0 की अध्यक्षता में तथा डीएसपी श्री चरण सिंह, डीएसपी श्रीमती शैलाक्षी भारद्वाज व डीएसपी श्री विवेक सांगवान की देखरख में जिला कारागार करनाल में दिनांक 31 मई 2025 से 21 जून 2025 तक आयुष विभाग करनाल द्वारा विशेष योग शिविर लगाया जा रहा है।
जिसमे आज दिनांक 18 जून 2025 को 850 कैदियों ने भाग लिया, जिसमें हमारा मिशन स्वस्थ भारत के संस्थापक नवीन संदूजा, जेपी पसरिचा, कमल चोपड़ा, मीनाक्षी मित्तल, कविता चौहान, कविता चौबे एवं आयुष विभाग से आयुष योग सहायक सोनू गीता एवं कुसुम रानी ने पुरुष व महिला कैदियों को योगाभ्यास करवाया
हमारा मिशन स्वस्थ भारत संयोजक नवीन संदूजा ने बताया कि 11 दिसंबर 2014 को संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में घोषित किया। तब से, दुनिया भर में लाखों लोग योग के अभ्यास से एकजुट होकर हर साल इस दिन को मनाते हैं। हम सबको भी मिलकर प्रतिदिन नियमित रूप से योगाभ्यास का प्रण लेना चाहिए क्योंकि योग से ही संपूर्ण स्वास्थ्य प्राप्ति संभव हो सकती है