December 23, 2024
6 (1)

विकास कालोनी स्थित उज्जवल पब्लिक स्कूल में वार्षिक उत्सव पारितोषिक वितरण समारोह धूमधाम से मनाया गया। मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष जगमोहन आनंद ने शिरकत की। विशेष अतिथि के रूप में अर्बन मंडल अध्यक्ष दीपक गुप्ता, जीटी रोड मार्केट के प्रधान मनमीत बाबा, यशपाल ठाकुर व सुशील शर्मा पहुंचे। वर्षभर शैक्षणिक, खेल व सांस्कृतिक गतिविधियों में अव्वल रहने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। बच्चों ने धार्मिक और देशभक्ति सहित रंगारंग प्रस्तुतियां देकर सभी का मन मोह लिया। काजल, निशा, आरती, हर्षित, अभय, अंश, निशु, सोनम, जीवन, रिया, शिव नारायाण व चंदन आदि ने मुझे माफ करना ओम साईंराम, सारे जहां से अच्छा हिंदूस्तान हमारा व बेटी का करो सत्कार गीतों पर नृत्य प्रस्तुत कर भाव विभोर कर दिया।

इस मौके पर जगमोहन आनंद ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं। बच्चों का सर्वांगीण विकास कर हम उनका भविष्य संवार सकते हैं। स्कूल बच्चों को शिक्षा देने का काम करते हैं और माता पिता को उनमें अच्चे संस्कार भरने का कार्य करना चाहिए। स्कूल के निदेशक एवं प्रिंसिपल रमेश गिल ने अतिथिगणों का समारोह में पहुंचने पर आभार व्यक्त किया। उन्होंने जगमोहन आनंद को पगड़ी भेंट कर अभिनंदन किया। रमेश गिल ने कहा कि स्कूल में बच्चों को हर संभव सुविधाएं दी जा रही हैं। स्कूल स्टाफ गुणवत्ता पूर्ण व उच्च स्तरीय शिक्षा देने के लिए प्रतिबद्ध है। कार्यक्रम में मीनू गिल, किरण, दीपा यादव, सिंपल, सुमन, बबीता वालिया, शालू,ज्योति, रेणु, हेमा, मुकेश, मंजु, बलविंद्र, लख्मी, राजेश, पवन वालिया, राज सिंह, सुभाष कश्यप, अमरजीत सिंह, सुरेश, सोनू, जितेंद्र, अतर सिंह, लीलावती, जयभगवान आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.