March 28, 2024

 

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की मुश्किलें बढ़ गई है ! शुक्रवार को सीबीआइ ने हुड्डा के खिलाफ मानेसर भूमि घोटाला मामले में पंचकूला की विशेष अदालत में चार्जशीट दायर कर दी है ! सीबीआइ ने हुड्डा व उनके शासन के समय पावरफुल रहे कई अफसरों समेत 34 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है, इनमें अधिकतर बिल्डर शामिल हैैं !

करीब 80 हजार पेज की चार्जशीट संबंधी दस्तावेज सीबीआइ अधिकारी दो अलमारियों में भरकर पंचकूला सीबीआइ कोर्ट में लाए ! सीबीआइ के विशेष जज ने 26 फरवरी तक अन्य दस्तावेज जमा कराने को कहा है, यह मामला 2015 में दर्ज किया गया था ! आरोप है कि हुड्डा के शासनकाल में सैकड़ों एकड़ जमीन अधिग्रहीत कर बिल्डरों को गलत ढ़ंग से प्लांट आवंटित कर दिया गया था !

सीबीआइ द्वारा दाखिल चार्जशीट में हुड्डा के पूर्व प्रधान सचिव एमएल तायल, पूर्व प्रधान सचिव छतर सिंह, अतिरिक्त पूर्व प्रधान सचिव एवं हुडा के तत्कालीन प्रशासक एसएस ढिल्लों, पूर्व डीटीपी जसवंत सिंह और कई बिल्डरों के नाम शामिल होने से अफसरशाही तथा बिल्डरों में हड़कंप मच गया ! हुड्डा के साथ-साथ इन रिटायर्ड अफसरों की मुश्किलें भी बढ़ गई हैैं, छतर सिंह केंद्रीय लोक सेवा आयोग में भी सदस्य रह चुके हैैं वही चार्जशीट में एबीडब्ल्यू बिल्डर्स के अतुल बंसल का नाम भी शामिल है !

वही जानकारों की माने तो पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा के खिलाफ सी बी आई के पास इतने सभूत है की विधानसभा चुनावों से पहले हुड्डा को अंदर जाना पढ़ सकता है ,ऐसे में पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा के बाद प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर हरियाणा में कांग्रेस की कमान संभाल सकते है !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.