करनाल/दीपाली धीमान : मानवता व धर्म की रक्षा के लिए पूरे परिवार को शहीद करवाने वाले महान गुरु गोविंद सिंह जी की माता गुजरी व चार साहिबजादों की महान शहादत के उपलक्ष्य में आज रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया। नानकसर दरबार एकता कॉलोनी में बाबा गुरमीत सिंह की देख रेख व मार्गदर्शन में नेशनल इंटीग्रेटेड फोरम ऑफ़ आर्टिस्ट्स एंड एक्टिविस्ट्स (निफा) द्वारा लगाए गए रक्त दान शिविर की शुरुआत नानकसर सम्प्रदाय के प्रमुख संत बाबा घाला सिंह ने रक्त दाताओं को बैच लगाकर की।
उनके साथ बाबा मेहर सिंह नबियाबाद, बाबा गुरमीत सिंह गुरुद्वारा नानकसर दरबार एकता कॉलोनी, निफा के संस्थापक अध्यक्ष प्रीतपाल सिंह पन्नू व संयोजक एडवोकेट नरेश बराना ने भी रक्त दाताओं को उत्साहित करने के लिए बैज लगाये। बाबा घाला सिंह ने रक्त दान को मानव जीवन बचाने के लिए जरूरी बताते हुए साहिबजादों व माता गुजरी के शहादत दिवस पर रक्त दान शिविर लगाने को एक सार्थक प्रयास बताया।
बाबा गुरमीत सिंह ने बताया कि विगत 19 वर्षों से गुरुद्वारा नानकसर दरबार में शहीदी पर्व मनाया जा रहा है। जहां इस अवसर पर गुर मत समागम आयोजित किए जाते हैं वहीं साथ ही लोगों की भलाई के लिए फ्री नेत्र जांच शिविर, स्वास्थ्य शिविर व रक्त दान शिविर भी लगाए जा रहे हैं। शिविर में पहुंचे निफा के संस्थापक अध्यक्ष प्रीतपाल सिंह पन्नु ने इस अवसर पर आयोजित गुरमत समागम में संगत को रक्त दान के बारे में जागरूक किया और बताया कि एक यूनिट रक्त दान करने वाला रक्तदानी तीन लोगों की जान बचाने में सहायक होता है।
निफा के संयोजक एडवोकेट नरेश बराना ने बताया कि यह वर्ष निफा की स्थापना का सिल्वर जुबली वर्ष है व इस वर्ष संस्था द्वारा 2.5 लाख यूनिट रक्त सरकारी ब्लड बैंकों में दान करवाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस लक्ष्य की पूर्ति के लिए देश भर में निफा की शाखाएं अन्य संस्थाओं के सहयोग से रक्त दान शिविर लगा रही हैं। जिला उपाध्यक्ष अरविंद संधु व शहरी प्रधान मनिंदर सिंह ने भी रक्त दान को महा दान बताते हुए युवाओं को अधिक से अधिक रक्त दान करने के लिए प्रेरित किया।
शिविर के प्रबंधन में निफा जिला कार्यकारिणी से सतिंदर गांधी, हरिनाम सिंह, आर्यन का विशेष सहयोग रहा। सिविल अस्पताल करनाल के ब्लड बैंक की टीम ने डॉ संजय वर्मा के नेतृत्व में रक्त संचरण किया जिनमें कुल 36 रक्त दाताओं ने रक्त दान किया। सभी रक्तदानियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।