करनाल/दीपाली धीमान : हरियाणा गवर्नमेंट पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल वर्कर यूनियन ने मांगों को लेकर फव्वारा पार्क से जिला सचिवालय तक जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी कर्मचारियों की अगुवाई जिला प्रधान रंगलाल संधू ने की व संचालन जिला सचिव रोहताश खोखर ने किया। मांगों का ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा गया।
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग तथा लोक निर्माण विभाग भवन एवं मार्ग शाखा तथा पंचायती विभाग के तहत पंचायती पंप ऑपरेटर जलकर्मियों की समस्याओं को लेकर व एलटीसी को लेकर यह प्रदर्शन किया गया। रंगलाल संधु ने मांगों का जिक्र करते हुए कहा कि जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग व लोनिर्माण में बड़ी संख्या में फील्ड कर्मचारी एलटीसी सुविधा से वंचित हैं, इनके लिए तुरंत बजट जारी किया जाए।
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग में डब्लयूपीओ-1 के पदों में की गई कटौती को वापस लेकर नए पद सृजित किए जाएं। तीनों विभागों में सेवानियमों को संशोधित करते हुए वेतन विसंगतियां दूर की जाएं। टर्म अप्पाइंटी कर्मचारियों को एचकेआरएनएल के बराबर वेतन दिया जाए।
पंचायत टयूबवैल आपरेटर को सेवा सुरक्षा एक्ट में लेकर आया जाए व 14 महीने का बकाया एरियर का भुगतान किया जाए। जन स्वास्थ्य विभाग में आरएमई ग्रुप डी से लिपिक के पद पर योग्य कर्मचारियों को पदोन्नत किया जाए। इस अवसर पर सर्व कर्मचारी संघ के जिला प्रधान सुशील गुर्जर व सीटू सचिव ओमप्रकाश माटा ने भी कर्मचारियों को संबोधित किया।