करनाल/दीपाली धीमान : एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ़ इंडिया एंव इंटरनेशनल करप्शन कंट्रोल ब्यूरो द्वारा सेंट्रल विजिलेंस कमीशन के विजिलेंस अवेयरनेस वीक 2024के समापन दिवस पर भव्य समारोह का आयोजन डिवेंचर होटल में किया गया जिसकी अध्यक्षता नैशनल सुप्रीमो नरेंद्र अरोड़ा ने की।
इस अवसर पर उपस्थित फाउंडेशन के पदाधिकारियों एंव सदस्यों ने सत्यनिष्ठा की शपथ ग्रहण की, इस अवसर पर नरेंद्र अरोड़ा ने उपस्थितजनों को सम्बोधित करते हुए कहा की एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ़ इंडिया द्वारा सेंट्रल विजिलेंस कमीशन के विजिलेंस अवेयरनेस वीक 2024 के अंतर्गत 28 अक्टूबर से लेकर 3 नवंबर तक विभिन्न्न स्थानों पर जागरूकता कार्यक्रमों के आयोजन किए गए और समापन दिवस पर डिवेंचर होटल में समापन समारोह का आयोजन किया जा रहा है।
उन्होंने कहा की विजिलेंस अवेयरनेस वीक का आरम्भ फाउंडेशन द्वारा शेखुपुरा खालसा सीनियर सेकेंडरी स्कूल में कार्यक्रम आयोजित किया गया था, उन्होंने कहा की विजिलेंस अवेयरनेस वीक 2024 का शीर्षक सत्यनिष्ठा की संस्कृति से राष्ट्र की समृद्धि रहा। उन्होंने कहा की फाउंडेशन द्वारा देश के सभी राज्यों में विजिलेंस अवेयरनेस वीक के अंतर्गत कार्यक्रम आयोजित किये गए।
उन्होंने कहा की सेंट्रल विजिलेंस कमीशन निरंतरता से लोगो को भ्रष्टाचार के विरुद्ध जागरूक करता है। उन्होंने कहा कि फाउंडेशन सम्पूर्ण भारतवर्ष में भ्रष्टाचार उन्मूलन जागरूकता के लिए कार्य करता है। फाउंडेशन द्वारा भ्रष्टाचार उन्मूलन जागरूकता से संबंधित प्रतियोगिताओं एंव सेमिनारों का आयोजन किया जाता है।
इस अवसर पर मुख्य रूप से राजेश गर्ग, डॉ निशा गुप्ता, पायल मित्तल, रमा तिवारी, रूपा, दीपिका, अजीत राही, महेश हसीजा, संदीप कुमार, सुरिंदर मोहन गाबा, हरीश वधावन, देवेंद्र कुमार, डॉ सुरेंद्र नागिया, पवन कंसल, कमल गोयल, संजीव गर्ग, भूपेंद्र गोयल, राजेंद्र ग्रेवाल , रमेश बंसल, राकेश बंसल, आर के शर्मा, हरजीत सिंह सलूजा, रमेश अत्रेजा, अवतार सिंह तारी, प्रदीप त्यागी, केपी अग्रवाल , राजन छिब्बर आदि उपस्थित रहे।