करनाल/दीपाली धीमान : करनाल के विधायक जगमोहन आनंद ने रविवार को शहर में विभिन्न सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं के कार्यक्रम में शिरकत की। इसके साथ-साथ उन्होंने रक्तदान शिविर में भी रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाया और उन्हें सर्टिफिकेट वितरित किए।
विधायक जगमोहन आनंद ने कलंदरी गेट स्थित “डेरा कार सेवा” में गुरु श्री रामदास जी के प्रकाश उत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित समागम में श्री दरबार साहिब जी के समक्ष माथा टेका और सर्व समाज की भलाई के लिए कामना की। इस मौके पर सिख संगत द्वारा लगाए गए रक्तदान शिविर में पहुंचकर रक्तदाताओं की हौसलाफजाई कर उन्हें प्रशस्ति पत्र भी वितरित किये।
इस अवसर पर लंगर प्रसाद भी ग्रहण किया। उन्होंने कहा कि गुरु श्री रामदास जी के प्रकाश उत्सव पर रक्तदान शिविर का आयोजन बेहद सराहनीय है। इससे जरूरतमंद लोगों की मदद होती है, जिन्हें खून की आवश्यकता होती है। हमारे शरीर के बहुत से अंग वैज्ञानिकों द्वारा कृत्रिम तरीके से बनाए जा सकते हैं लेकिन खून हमें मानव शरीर से ही लेना पड़ता है। ऐसे में रक्तदान महादान है।
विधायक जगमोहन आनंद ने सेक्टर-9 स्थित “ब्रह्मकुमारी आश्रम” में पहुंचकर बीके निर्मल दीदी जी एवं बीके उर्मिल दीदी जी का आशीर्वाद लिया। उन्होंने कहा कि ब्रह्मकुमारी आश्रम का योगदान सामाजिक और आध्यात्मिक क्षेत्र में अमूल्य है। आपके विचारों से समाज समृद्ध होता है और हमें भी लोक कल्याण की प्रेरणा मिलती है। यदि व्यक्ति के विचार शुद्ध होते हैं, तो उसका आचरण भी अच्छा होता है। उन्होंने कहा कि ब्रह्मकुमारी आश्रम द्वारा अनेको प्रेरणादायक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं, जो समाज के लिए हितकारी हैं।
विधायक जगमोहन आनंद ने गुरुनानकपुरा पार्ट-2 स्थित नगरखेड़ा में पहुंचकर शीश झुकाकर पूजा अर्चना की। उन्होंने समस्त करनालवासियों के हित की कामना भी की। इस अवसर पर उपस्थित सभी क्षेत्रवासियों ने अपनी मांगों से भी अवगत करवाया। उन्होंने जल्द ही इन मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया।